Review: विवेक अग्निहोत्री की ''द बंगाल फाइल्स'' में इतिहास, इंसानियत और साज़िश का दमदार टकराव
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 01:48 PM (IST)

फिल्म- द बंगाल फाइल्स (The Bengal File)
स्टारकास्ट- पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi), मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), अनुपम खेर (Anupam Kher), सास्वत मुखर्जी(Saswat Mukherjee) और दर्शन कुमार (Darshan Kumar)
डायरेक्शन- विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnohotri)
रेटिंग- 3.5*
द बंगाल फाइल्स: 'द बंगाल फाइल्स'जिसे विवेक रंजन अग्निहोत्री ने निर्देशित किया है। यह फिल्म आज यानी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और 16 अगस्त 1946 को हुए 'डायरेक्ट एक्शन डे' की पृष्ठभूमि को दर्शाती है जिसे इतिहास में 'ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स'के नाम से जाना जाता है। यह एक भावनात्मक और झकझोर देने वाली कहानी है जो उस दौर की राजनीतिक साजिशों, धार्मिक उन्माद और मानवता पर हुए अत्याचारों को बेहद प्रभावशाली ढंग से पेश करती है। फिल्म में पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, सास्वत मुखर्जी और दर्शन कुमार जैसे अनुभवी कलाकारों शामिल है। चलिए आपको बताते हैं कैसी है फिल्म 'द बंगाल फाइल्स'...
कहानी
'द बंगाल फाइल्स' की कहानी 16 अगस्त 1946 को हुए "डायरेक्ट एक्शन डे" की पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसे "ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स" के नाम से भी जाना जाता है। यह फिल्म उस भयानक सांप्रदायिक हिंसा को उजागर करती है, जिसमें कोलकाता की सड़कों पर हजारों निर्दोष लोगों का खून बहाया गया था। फिल्म की शुरूआत एक दलित पत्रकार लड़की के गायब होने से होती है। वहां आता है आईपीएस शिवा पंडित जो इस केस की जांच करता है और वह एक ऐसी फाइल या दस्तावेज़ तक पहुंचता है जिसमें 1946 की उस त्रासदी के असली तथ्य दर्ज हैं जो अब तक आम जनता से छुपाए गए थे। इसके बाद कहानी में आगे क्या होता है यह फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।
एक्टिंग
फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' में अभिनय के लिहाज से सभी कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों को बड़े ही प्रभावशाली ढंग से निभाया है। मिथुन चक्रवर्ती ने एक अनुभवी और संवेदनशील किरदार को जिस गंभीरता और गहराई से जिया है वह दर्शकों को सीधे दिल से जोड़ता है उनका प्रदर्शन दमदार और भावनात्मक रूप से प्रभावशाली है। अनुपम खेर हमेशा की तरह अपने किरदार में पूरी तरह डूबे नजर आते हैं। पल्लवी जोशी ने मां भारती का किरदार निभाया है जो काबिले तारीफ है।सास्वत मुखर्जी ने नेगेटिव रोल से भी अपने किरदार को बखूबी निभाया। दर्शन कुमार ने एक संवेदनशील और जटिल भूमिका को ईमानदारी के साथ निभाया है। कुल मिलाकर फिल्म की कहानी को जीवंत बनाने में इन सभी कलाकारों की अदाकारी ने अहम योगदान दिया है।
डायरेक्शन
फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का निर्देशन 'विवेक रंजन अग्निहोत्री' ने किया है और उन्होंने इसे बहुत अच्छे तरीके से बनाया है। उन्होंने 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे के समय की सच्ची घटनाओं को ईमानदारी से दिखाने की कोशिश की है। फिल्म के हर सीन को इस तरह से दिखाया गया है कि दर्शक उस दौर की तकलीफ, डर और माहौल को महसूस कर सकें। विवेक अग्निहोत्री का निर्देशन साफ, प्रभावशाली और भावनाओं से जुड़ा हुआ है जो फिल्म को गहराई देता है। फिल्म कहीं न कहीं थोड़ी धीमी थी लेकिन उन्होंने इतिहास को न सिर्फ दिखाया है बल्कि उसे समझने का मौका भी दिया है।