विनेश फोगाट की जीत के बाद नेटिज़न्स ने नितेश तिवारी से की अपील, कहा "दंगल 2 का समय आ गया है
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 01:16 PM (IST)
नई दिल्ली। विनेश फोगाट ने पेरिस 2024 ओलंपिक में वूमेंस रेसलिंग के 50 किलो ग्राम कैटेगरी में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है, और फाइनल में पहुंच गईं हैं। बता दें कि ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला बन गईं हैं। जैसे ही उनकी इस उपलब्धि की खबर फैली, वैसे ही हैशटैग #Dangal X (पहले ट्विटर) पर ट्रेंड करने लगा। फैंस नितेश तिवारी द्वारा डायरेक्टेड और आमिर खान स्टारर 2016 की हिट फिल्म "दंगल" के सीक्वल की मांग कर रहे हैं। क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज़ पर फोगाट की 5-0 की साफ तौर से सामने आई जीत ने पूरे देश में उनकी प्रशंसा को बढ़ावा दिया है और उनकी कहानी पर एक फिल्म बनाने की मांग की है।
एक यूजर कहता है , हेलो नितेश तिवारी सर दंगल 2 की स्क्रिप्ट तैयार करो.....जल्दी.....
Hello Nitesh Tiwari Sir Dangal 2 ki Script ready Karo.....Jaldi.....#Paris2024 #Paris2024Olympic #VineshPhogat #wrestling pic.twitter.com/yyxelT8ypr
— Kric_26 (@Kric262) August 6, 2024
एक उत्साहित फैन ने कहा है, “दंगल 2: मैं बहुत बैठा हुआ हूँ। थिएटर के कर्मचारी डरे हुए हैं और मुझे जाने के लिए कह रहे हैं क्योंकि ‘फ़िल्म की घोषणा अभी नहीं हुई है, कलाकारों को अंतिम रूप नहीं दिया गया है, क्रू को अलॉट नहीं किया गया है,’ लेकिन मैं बस बैठा हुआ हूँ।”
DANGAL 2
— Alaska (@alaskawhines) August 6, 2024
i'm so seated. the theatre employees are scared and asking me to leave because “the movie isn't announced yet, the cast hasn't been finalized, the crew not allotted" but I'm simply too seated🥹❤️🔥🔥🔥 pic.twitter.com/GIMBXEcSl5
एक दूसरे यूजर ने रियो 2016, टोक्यो 2020 और पेरिस 2024 ओलंपिक से विनेश की एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा है, “दंगल 2 का समय आ गया है।”
It's time for Dangal 2
— It's Okay 👍 (@TaraKohlicult) August 6, 2024
Vinesh Phogat pic.twitter.com/PQifiMzK7W
नितेश तिवारी की "दंगल" बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म है, जिसने दुनिया भर में 2000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की है। फ़िल्म महावीर सिंह फोगट की कहानी है, जिसका किरदार आमिर खान ने निभाया है, जो अपनी बेटियों गीता और बबीता को भारत की पहली वर्ल्ड क्लास फीमेल रेसलर्स बनने के लिए ट्रेन करता है।
कास्ट की बात करें तो आमिर खान के अलावा फिल्म में जवान फोगट बहनों के रूप में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने किरदार निभाया है, जबकि उनकी युवावस्था वाले किरदार को जायरा वसीम और सुहानी भटनागर ने निभाया है, इसके साथ ही उनकी मां के रूप में साक्षी तंवर को देखा गया है।
विनेश फोगाट का फाइनल तक का सफर शानदार रहा है। उन्होंने राउंड ऑफ 16 में दुनिया की नंबर एक और मौजूदा चैंपियन जापान की यूई सुसाकी पर बड़ी जीत के साथ शुरुआत की। फिर, क्वार्टर फाइनल में उन्होंने यूक्रेन की ओक्साना लिवाच के खिलाफ करीबी जीत हासिल की। हाल के वर्षों में विवादों का सामना करने के बावजूद, पेरिस ओलंपिक में फोगाट का प्रदर्शन शानदार और प्रेरणादायक रहा है।
उनकी इस बड़ी उपलब्धि ने उनके शानदार सफ़र पर एक फ़िल्म बनाने की उम्मीद जगा दी है। "दंगल 2" के लिए उत्साह उनकी ताकत और दृढ़ संकल्प के लिए देश की प्रशंसा को दर्शाता है।