विनीत कुमार सिंह ने घुसपैठिया में अपने किरदार पर कहा: ''यह आसान नहीं था, लेकिन...''

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 05:41 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।  विनीत कुमार सिंह जो अपने इंटेंस और सटल एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। अपनी लेटेस्ट फिल्म 'घुसपैठिया' की सफलता का आनंद ले रहे हैं जिसमें उन्हें साइबर क्राइम यूनिट में काम करने वाले एक पुलिस ऑफिसर के रूप में दिखाया गया है। फिल्म की कहानी इसके इर्द-गिर्द घूमती है कि कैसे उनकी पर्सनल लाइफ में एक ऐसा मोड़ आता है जब उनकी सोशल मीडिया की दीवानी पत्नी साइबर स्टॉकिंग का शिकार हो जाती हैं। किरदार के बारे में बात करते हुए सिंह ने उन सभी चुनौतियों के बारे में भी बात की जिन्होंने उन्हें अपनी कला के लिए नया आकार तलाशने के लिए प्रेरित किया।

विनीत ने कहा 'घुसपैठिया मेरे लिए सिर्फ एक और प्रोजेक्ट नहीं था इसने मुझे अपनी कला में गहराई से उतरने और किरदार निभाने के लिए अपनी सीमाओं को पार करने में मदद की जो काफी मांग वाला था खासकर इमोशन्स के नजरिए से। कई सीक्वेंस में मेरे पास कोई को-एक्टर नहीं था। मैं इयरफोन के जरिये जो बातचीत सुन रहा था उसके मुताबिक रिएक्शन दे रहा था। इसलिए चुनौती यह थी कि मैं अपने फेशियल एक्सप्रेशन के जरिए जो महसूस कर रहा था उससे दर्शकों को विश्वास कराऊं। यह करना बिल्कुल आसान नहीं था लेकिन मेरा अनुभव बहुत शानदार रहा।'

उन्होंने आगे कहा 'मेरी भूमिका किसी ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाने के बारे में थी जिसका जीवन मुझसे बहुत दूर हो गया है। हर सीन किरदार के प्रति प्रामाणिक बने रहने के साथ-साथ अपनी खुद की इंटरप्रिटेशन को सामने लाने की मेरी क्षमता का टेस्ट था। इस फिल्म ने मेरे ऊपर एक अमिट छोड़ दिया है और मुझे यह देखकर खुशी हुई कि हमारी कोशिशों को दर्शकों द्वारा पहचाना और सराहा जा रहा है।' एक्टर ने शेयर करते हुए कहा, 'मेरी हर भूमिका के लिए मुझे हमेशा प्यार देने के लिए क्रिटिक्स और मेरे दर्शकों का आभारी हूं।'

 विनीत ने फिल्म के डायरेक्टर और क्रू के सपोर्ट और विजन की भी तारीफ की। जिससे उन्हें अपनी भूमिका की मुश्किल परतों को समझने में मदद मिली। अनुराग कश्यप की 'मुक्काबाज़' से फेमस हुए अभिनेता के खाते में कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं। वह आने वाले समय में 'छावा', 'आधार', 'रंगीन' और 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' में नजर आएंगे।

Source: Navodaya Times

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News