कांतारा: चैप्टर 1 में ऋषभ शेट्टी के जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो आया सामने, मेकर्स ने किया शेयर
punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 02:53 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत की ग्रामीण कहानियों से लेकर पूरे देश में हिट होने तक, ‘कांतारा: चैप्टर 1’ अपनी मेहनत और सोच का नतीजा साबित हुई है। ऋषभ शेट्टी ने बर्मे के किरदार में शानदार परफॉर्मेंस दी है, और फिल्म में पुरानी कहानियों, शानदार विजुअल्स और साहसी कहानी कहने के अंदाज को खूबसूरती से दिखाया है। फिल्म के हर पल में पुराने रिवाज और जनजातीय संस्कृति की झलक है, और यह फिल्म सिर्फ एंटरटेन नहीं करती बल्कि एक शानदार अनुभव देती है। दर्शक और समीक्षक दोनों ही इसे खूब पसंद कर रहे हैं, और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा इसे और खास बना रही है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए, मेकर्स ने एक वीडियो के साथ कैप्शन लिखा,@shetty_rishab ने ‘बर्मे’ को #KantaraChapter1 में जीवंत बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत और मेहनत लगाई। इस महाकाव्य किरदार के पीछे की गहरी बदलाव की कहानी देखें।”
It took divine strength and relentless dedication for @shetty_rishab to bring ‘Berme’ to life in #KantaraChapter1 ❤️🔥
— Hombale Films (@hombalefilms) October 23, 2025
Witness the intense transformation behind this epic character.
▶️ https://t.co/BRtJpXvRS5#BlockbusterKantara running successfully in cinemas near you!… pic.twitter.com/XWdl4zmoU9
बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाते हुए, फिल्म ने नया मुकाम हासिल किया है और देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। कांतारा: चैप्टर 1 ने दुनिया भर में ₹765 करोड़ से अधिक की कमाई की है। इस जबरदस्त सफलता के साथ, फिल्म आगे और भी बड़े मुकाम हासिल करने की दिशा में बढ़ रही है। कांताराः चैप्टर 1 चौथी शताब्दी ईस्वी में सेट कहानी है और कांतारा की रहस्यमयी धरती की पवित्र शुरुआत को पेश करती है। इस चैप्टर में इसकी समृद्ध पौराणिक कथाओं, पुराने संघर्षों और दिव्य हस्तक्षेपों की गहराई में उतरते हुए लोककथा, आस्था और जुनून की एक कहानी बुनी गई है, जो जमीन की मिट्टी से ही जन्मी है।
फिल्म में ऋषभ शेट्टी, सप्तमी गौड़ा, गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत, जयराम, पीडी सतीश चंद्र, प्रकाश थुमिनाड और कई प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं, जो इस महाकाव्य कहानी को खूबसूरती से सामने लाते हैं। ऋषभ शेट्टी स्टारर कांतारा: चैप्टर 1 को उन्होंने ही लिखा और डायरेक्ट किया है। इसे विजय किरगंदूर ने होंबाले फिल्म्स के बैनर तले बनाया है। फिल्म की शूटिंग अरविंद एस. कश्यप ने की और संगीत बी. अजयनीश लोकनाथ ने दिया है, जिन्होंने ओरिजिनल फिल्म की जादुई दुनिया को बनाने में मदद की है। कांताराः चैप्टर 1, 2 अक्टूबर 2025 को पूरी दुनिया में रिलीज हो चुकी है।
