विकी कौशल ने ‘इक्कीस’ को बताया प्रेरणादायक, कहा – असली हीरो बनने के लिए उम्र नहीं, हिम्मत चाहिए
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 03:11 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड में नए चेहरे हमेशा ही दर्शकों के लिए उत्साह का कारण होते हैं और इस कड़ी में अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया अपनी शुरुआत के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सिमर अपनी पहली फिल्म ‘इक्कीस’ से बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म रिलीज से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं अब एक्टर विक्की कौशल ने भी फिल्म को लेकर अपने विचार रखे हैं।
विक्की कौशल ने की तारीफ
फिल्म को लेकर विक्की कौशल ने कहा एक दमदार मैसेज में विक्की कौशल ने बताया कि असली हीरो बनने के लिए उम्र नहीं, हिम्मत चाहिए। इक्कीस के बारे में बात करते हुए उन्होंने याद दिलाया कि जज़्बा अगर फौलादी हो, तो 21 की छोटी-सी उम्र में भी दास्तानें लिखी जाती हैं। भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र वीर सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी से प्रेरित, Ikkis बड़े परदे पर लेकर आ रही है बेखौफ बहादुरी, जुनून और बलिदान की कहानी एक ऐसी कहानी जो हर पीढ़ी को मोटिवेट करती रही है और करती रहेगी।
परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल पर आधारित
‘इक्कीस’ फिल्म भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की प्रेरक जिंदगी पर आधारित है। फिल्म उनकी बहादुरी, जुनून और बलिदान की कहानी बड़े पर्दे पर दिखाएगी। फिल्म का संदेश साफ है असली हीरो बनने के लिए उम्र नहीं, हिम्मत चाहिए। फिल्म में सिमर भाटिया ने अरुण खेत्रपाल की बहन के किरदार में अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा धर्मेंद्र उनके पिता एम.एल. खेत्रपाल की भूमिका में हैं। फिल्म में जयदीप अहलावत और सिकंदर खेर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे। ‘इक्कीस’ पहले 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिलीज से कुछ दिन पहले मेकर्स ने इसे 1 जनवरी 2026 के लिए पोस्टपोन कर दिया।
