अनुराग कश्यप की ''निशानची'' में वेदिका पिंटो करेंगी धमाकेदार डांस नंबर!
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 06:31 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अमेजन MGM स्टूडियोज़ और अनुराग कश्यप की सबसे ज्यादा इंतेज़ार की जा रही फिल्म निशानची अपनी दमदार कहानी और जबरदस्त कास्ट की वजह से सुर्खियों में है। अब इसमें और रोमांच जोड़ते हुए, फिल्म की लीड एक्ट्रेस वेदिका पिंटो एक खास डांस नंबर में नजर आने वाली हैं, जो स्क्रीन पर आग लगा देगा और फिल्म की सबसे बड़ी हाईलाइट भी साबित होगा।
इस गाने को रंगीन और पैपी बताया जा रहा है, जो वेदिका के डांसिंग स्किल्स को खूबसूरती से उभारने वाला है। कहना होगा कि लगातार अपनी एक्टिंग परफॉर्मेंस और स्क्रीन प्रेजेंस से स्पेशल पहचान बनाने वाली ये एक्ट्रेस, इस डांस नंबर के जरिए अपने टैलेंट को सभी के सामने पेश करने वाली हैं।
प्रोजेक्ट के करीबी एक सूत्र ने खास तौर पर बताया है कि, "फिल्म निशानची की लीड एक्ट्रेस वेदिका पिंटो, फिल्म में एक स्पेशल डांस नंबर करती नजर आएंगी। यह गाना रंगीन और पैपी है, जिसकी वजह से वेदिका ने इसे फुल एनर्जी के साथ पेश किया है। गाने में उनके मूव्स बेहद सिजलिंग हैं और दर्शकों को जरूर इंप्रेस करेंगे। इस गाने के लिए वेदिका ने अपनी बॉडी पर कड़ी मेहनत की है, क्योंकि यह गाना बेहद ज्यादा फिटनेस की मांग करता है। गाने के लिए वेदिका ने कई घंटे रिहर्सल की है, दिन-रात प्रैक्टिस कर हर मूव को परफेक्ट बनाया है।"
कश्यप, जो बोल्ड स्टोरीटेलिंग संग शानदार विजुअल्स के लिए जाने जाते हैं, वह इस डांस नंबर को इस तरह पेश करने वाले हैं कि यह फिल्म में ग्लैमर के साथ-साथ कहानी की ताकत भी बढ़ाएगा।
निशानची दो भाइयों की उलझी हुई कहानी को दिखाती है, जो बिल्कुल अलग रास्तों पर हैं और उनके फैसले उनकी किस्मत तय करते हैं। फिल्म में वेदिका पिंटो, मोनिका पनवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार हैं, जो कहानी में गहराई लाते हैं। गांव की पृष्ठभूमि में सेट यह फिल्म रॉ, एनर्जेटिक और देसी फ्लेवर से भरी हुई है, जो सिनेमाघरों के अनुभव किए जाने के लिए एकदम तैयार है।
अजय राय और रंजन सिंह के प्रोडक्शन हाउस जार पिक्चर्स के बैनर तले बनी यह फिल्म, फ्लिप फिल्म्स के साथ एसोसिएशन में बनाई गई है। फिल्म को प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने मिलकर लिखा है। एक्शन, ह्यूमर और ड्रामा से भरपूर यह मसाला एंटरटेनर 19 सितंबर 2025 को पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।