म्यूजिकल रोमांस हॉरर फिल्म "कसूर" में आफताब शिवदासानी के साथ नजर आएंगी उर्वशी रौतेला

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2024 - 05:21 PM (IST)

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। अपकमिंग फिल्म "कसूर" के लिए कास्टिंग और भी काफी  दिलचस्प होती जा रही है क्योंकि उर्वशी रौतेला अब आफताब शिवदसानी के साथ जुड़ गई हैं। प्रैक्टिकल प्रोडक्शन के निर्माता आसिफ शेख ने इस बात कि पुष्टि की है कि उर्वशी रौतेला आगामी म्यूजिकल रोमांस-हॉरर फिल्म "कसूर" में आफताब शिवदसानी के साथ नजर आएंगी।

 

 

"कसूर" एक अनोखी मनोवैज्ञानिक हॉरर कहानी है, जो तीन पात्रों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म का निर्देशन ग्लेन बारेटो कर रहे हैं और पटकथा मुदस्सर अजीज ने लिखी है, जबकि बाबलू अजीज इस परियोजना को प्रस्तुत कर रहे हैं।

 

 

निर्माता आसिफ शेख ने कहा कि वह थिएटर दर्शकों के लिए एक रोमांचक और थ्रिलिंग अनुभव लाने के लिए उत्साहित हैं। जल्द ही एक और मुख्य पुरुष अभिनेता की घोषणा की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News