सबसे बड़ी हॉरर-कॉमेडी हिट ''स्त्री 2'' के बाद, जियो स्टूडियोज की अगली शानदार फिल्में रिलीज़ के लिए तैयार

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 01:46 PM (IST)

नई दिल्ली।  'स्त्री 2' की भव्य सफलता ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है, जिससे यह भारत की सबसे बड़ी हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइज़ बन गई है। इस धमाकेदार फिल्म की सफलता के बाद, जियो स्टूडियोज अब इस साल के अंत को और भी शानदार बनाने के लिए दो बहुप्रतीक्षित फिल्में पेश करने के लिए तैयार है। 

आगामी फिल्म 'अरदास सरबत दे भले दी'
जियो स्टूडियोज की अगली बड़ी रिलीज़ 'अरदास सरबत दे भले दी' है, जो प्रसिद्ध अरदास सीरीज़ की तीसरी किस्त है। पंजाबी सिनेमा में जियो स्टूडियोज की यह पहली फिल्म है, जिसमें गिप्पी ग्रेवाल, जैस्मीन भसीन, और गुरप्रीत घुग्गी जैसे सितारे अभिनय कर रहे हैं। यह फिल्म एक भावुक और प्रेरणादायक कहानी के साथ दर्शकों को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का वादा करती है। 

रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन'
'अरदास' के बाद, दर्शकों को रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' का इंतजार है, जो अजय देवगन की सिंघम सीरीज़ की तीसरी कड़ी है। इस फिल्म में एक्शन और रोमांच की भरपूर डोज़ होगी, और यह दिवाली पर दर्शकों के लिए एक शानदार ट्रीट साबित होगी। 

सन ऑफ़ सरदार 2 की तैयारी
इन रोमांचक रिलीज़ के अलावा, जियो स्टूडियोज के पास 'सन ऑफ़ सरदार 2' भी है, जो जल्द ही फ्लोर पर जाने की संभावना है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News