हंगामा मे रिलीज के बाद फ़िल्म ''Ultimate Present'' को मिली एक अलग पहचान

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 03:59 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जब कल्पना विज्ञान से मिलती है और जुनून सीमाओं को लांघता है, तो जन्म लेती है एक ऐसी कहानी जो सिर्फ देखी नहीं, महसूस की जाती है। "Ultimate Present" ऐसी ही एक कोशिश है, जो भारतीय इंडी सिनेमा को एक नई ऊंचाई देती है। खास बात ये है कि इस फिल्म को आमिर खान और किरण राव जैसे दिग्गज सितारों ने भी जम कर तारीफ की है जो की ना सिर्फ फिल्म की विश्वसनीयता को बढ़ाता है, बल्कि फिल्ममेकर्स के हौसले को भी नई उड़ान देता है।

कहते हैं जब जुनून सच्चा हो, तो रास्ते खुद-ब-खुद बन जाते हैं। यही बात साबित की है अभिषेक द्विवेदी ने, जिनका फिल्मी सफर महज 15 साल की उम्र में शुरू हुआ था। छोटे शहर से आने वाले अभिषेक के पास न तो बड़े संसाधन थे, न ही कोई फिल्म स्कूल, लेकिन एक था सिनेमा के लिए गहरा प्यार। आज वही लड़का, जिसने कैमरा उठाना खुद सीखा था, एक नई सोच और हिम्मत के साथ पेश कर रहा है  " Ultimate Present", एक बोल्ड और इंटेलेक्चुअल साइ-फाई फिल्म, जो टाइम ट्रैवल की कहानियों में कुछ अलग और नया लेकर आई है।


एक्शन एडिटर के रूप में बॉलीवुड में नाम कमा चुके अभिषेक ने इस फिल्म में निर्देशन और प्रोडक्शन की कमान खुद संभाली। खास बात ये है कि बेहद सीमित बजट में बनी ये फिल्म ना सिर्फ टेक्निकली चौंकाती है, बल्कि कहानी के स्तर पर भी दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है।

हालांकि हर किसी के लिए ये फिल्म समझना आसान नहीं था। रिपोर्ट्स के अनुसार, 10 में से 8 दर्शकों को इसकी कहानी थोड़ी जटिल लगी, लेकिन जो 20 प्रतिशत दर्शक इसे समझ पाए उन्होंने इसे ‘शानदार’, ‘नई सोच’ और ‘बुद्धिमत्ता से भरपूर’ बताया।

फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म Hungama पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। लोगों ने इस बात की सराहना की कि कैसे एक छोटे बजट की फिल्म भी कंटेंट के दम पर बड़ी बन सकती है। अभिषेक कहते हैं, "हमने इस फ़िल्म को इंटरनेशनल फेस्टिवल के लिए बनाया था इस लिए इसकी लैंग्वेज इंग्लिश है, हमने सोचा नहीं था की ये फ़िल्म ओ टी टी पर रिलीज़ हो जायगी और इतनी सराहना मिलेगी, इससे मेरी टीम का हौसला बहुत बढ़ा है और कुछ अच्छा कुछ बड़ा करने का प्रोत्साहन भी मिला है "

फिल्म की स्टारकास्ट रविराज दुबे,  नेहा सिंह, निधि सिंह विवेक राणा इत्यादी  ने बहुत अच्छा और संतोष जनक परफॉर्मेंस दिया है और पूरी बहुत लम्बे समय तक अपने गेटअप को मेंटेन किया है। अभिषेक अपनी टीम को खासतौर पर धन्यवाद देते हुए कहते हैं, "इन एक्टर्स और हमारे क्रू के बिना मेरी कल्पना को पर्दे पर उतारना नामुमकिन था।"

"Ultimate Present" सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक संदेश है कि अगर आपमें जुनून है, तो कोई भी बाधा आपको रोक नहीं सकती। अभिषेक द्विवेदी की कहानी हर उस युवा के लिए प्रेरणा है जो बिना गॉडफादर, सिर्फ मेहनत और क्रिएटिविटी के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में कुछ बड़ा करना चाहता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News