TVF के अरुणभ कुमार की सेना और कोर्ट कचहरी एक्टर्स ने की जमकर तारीफ
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 04:07 PM (IST)

नई दिल्ली। TVF (द वायरल फीवर) के संस्थापक अरुणभ कुमार, कंटेंट की दुनिया में एक बड़ा नाम बन चुके हैं। उन्होंने मेहनत, हिम्मत, त्याग और अच्छी कहानियों पर भरोसा करते हुए एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म बनाया है, जो आज के समय में सबसे बेहतर ही नहीं बल्कि शानदार शो देता आ रहा है और लोगों के सामने डिजिटल एंटरटेनमेंट को नए ढंग से पेश कर रहा है। उनके बनाए कई अच्छे शोज़ में सेना: गार्डियन्स ऑफ द नेशन और कोर्ट कचहरी शामिल हैं। इन शोज़ में विक्रम सिंह चौहान और आशीष वर्मा जैसे कलाकारों ने अरुणाभ के लिए अपना प्यार और सम्मान दिखाया है, और अरुणभ ने भी उन्हें अपने दंडक में जवाब दिया है।
विक्रम सिंह चौहान, जो सेना: गार्डियन्स ऑफ द नेशन में कार्तिक शर्मा का किरदार निभा रहे हैं, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा 'सेना मेरे जीवन में सिर्फ एक प्रोजेक्ट के रूप में नहीं आई, बल्कि एक परिवार के रूप में आई, जिसे मैं हमेशा अपने साथ रखूंगा। यह उन लोगों का परिवार है जो कहानियाँ सुनाने में विश्वास रखते हैं, जो प्रेरित करें, हिम्मत दें और जीवन में आगे बढ़ने की ताकत दें।
मेरे लिए यह सपना कई साल पहले शुरू हुआ था, जब मैं सिर्फ एक बच्चा था और TVF के शो देख-देख कर प्रेरित होता था और खुद को कभी न कभी उनमें से किसी एक में देखने का ख्वाब देखता था। कायनात ने इसे हकीकत में बदल दिया @arunabhkumar सर के जरिए, जिन्होंने मेरी काबिलियत को पहचाना और मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी, जिस तरह उन्होंने कई सपनों को हकीकत बनाने में मदद की। सर, आपने सिर्फ एक दरवाजा नहीं खोला, आप मेरे लिए मेंटर बन गए हैं, और मैं इसके लिए हमेशा आपका आभारी रहूंगा।
सेना वो रोशनी बन गई जिसने मुझे याद दिलाया कि मुझे कोशिश करना जारी रखना है, आगे बढ़ते रहना है। और इस शो के पीछे पूरी एक टीम थी जिन्होंने इसे मुमकिन बनाया। मेरे डायरेक्टर @baskarabhi और लेखक व क्रिएटर @anandeshwardwivedi सर जिन्होंने अपनी सोच से मुझे इस सफर में शामिल किया। मेरे कैमरे के जादूगर @ashwin_kadamboor DoP जिन्होंने हर फ्रेम को जान दी। @akashbundhoo, हमारे एडिटर जिन्होंने कहानी को इतनी सटीकता और दिल से आकार दिया। @rohangokhaleofficial @rohanpradhan_official जिन्होंने अपने म्यूजिक से हमारे शो को उसकी धड़कन दी, जो आपके साथ रहती है। मेरे को-एक्टर्स @iyashpalsharma @shirleysetia @rohitchaudhary86 और पूरी TVF टीम जिन्होंने दिन-रात मेहनत की, मैं कभी नहीं भूलूंगा जो हमने साथ में बनाया। साथ ही खास धन्यवाद @navrattan27 भाई को, जिन्होंने यह मौका मेरे लिए लाया। हमेशा सब कुछ कास्टिंग डायरेक्टर से ही शुरू होता है।
अब हम इस शानदार टीम के साथ अगले प्रोजेक्ट की ओर बढ़ रहे हैं। मैं वादा करता हूँ कि इसे वह सब दूँगा जो मैंने ‘सेना’ में दिया था।
#senaguardiansofthenation @theviralfever @mxplayer"
विक्रम सिंह चौहान की तारीफ का जवाब देते हुए, अरुणभ ने लिखा “❤@vikramsingh_chauhan, मैं आपसे प्यार करता हूँ उस काम के लिए जो आपने कैप्टन कार्तिक के किरदार के साथ किया। कोई भी इसे आपसे बेहतर नहीं कर सकता था। आपने इसे पूरी मेहनत, दिल और आत्मा के साथ निभाया और सबसे बड़ी बात, अनुशासन दिखाया… ये ‘सेना’ के लिए है, रील और असली जिंदगी में।' कॉर्ट कचहरी में पराम का किरदार निभा रहे आशिष वर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया पर लिखा -
'कोर्ट के मामले समय लेते हैं, जैसे जीवन में अच्छी चीजें भी। यह शाउटआउट है बॉस @arunabhkumar के लिए। धन्यवाद, अरुणभ कुमार, सालों तक अच्छे कंटेंट को सपोर्ट करने के लिए, रूढ़ियों को तोड़ने, मुश्किल हालात में कदम आगे बढ़ाने और लोगों का भरोसा करने के लिए।' शुरुआत से ही "हां, कुछ करना है साथ में" वाली बातचीत से लेकर उस माइलस्टोन तक, जो आखिरकार पूरा हुआ, कोर्ट कचहरी वाकई एक ख़ास सफ़र रहा है, ख़ासकर मेरे लिए, क्योंकि मैं वकीलों के परिवार से आता हूँ।
न्याय की तरह ही, अच्छी कहानियाँ भी धैर्य की माँग करती हैं, लेकिन जब फ़ैसला आता है, तो इंतज़ार लायक हो जाता है कोर्ट कचहरी को मिला रिस्पॉन्स जबरदस्त है! अरुणभ, आपके विश्वास और आपके सहयोग के लिए, और @theviralfever में कहानीकारों के इस शानदार टीम को राह दिखाने के लिए आपका आभार, जिन्होंने इसे असल में आकार देने में मदद की है। कोर्ट कचहरी मेरी माँ, एडवोकेट सुधा वर्मा, के लिए है। ऐसी और कई कहानियों के लिए!"
#courtkacheri #tvf"
अशिश वर्मा की तारीफ का जवाब देते हुए अरुणभ ने लिखा, "@ashishsverma, आपके अच्छे शब्दों के लिए धन्यवाद। लेकिन मुझे पता था कि अगर कोई भी एक्टर परम की मजेदार और भावुक दोनों खूबियों को निभा सकता है, तो वह आप ही हैं... और आपने कोर्ट कचहरी' में हमें कितना अच्छा परम दिया। आगे भी ऐसे ही कामों के लिए शुभकामनाएँ। और आपकी मदद करने वाली आंटी का भी धन्यवाद।'
इसके अलावा, अरुणभ कुमार की TVF भारत की कुछ सबसे मशहूर वेब सीरीज जैसे पंचायत, कोटा फैक्ट्री, एस्पिरेंट्स, गुल्लक, पर्मानेन्ट रूममेट्स और और भी कई के पीछे हैं। ये कहानियाँ सरल, दिल को छूने वाली और भारत के गांव और युवाओं की जिंदगी से जुड़ी हुई हैं।
वेब कंटेंट की दुनिया में बदलाव लाने से लेकर खास कहानियाँ बनाने और नए टैलेंट को मौका देने तक, TVF के फाउंडर अरुणाभ कुमार भारत के मनोरंजन इंडस्ट्री में एक अहम पहचान बन गए हैं। उनकी यह यात्रा दिखाती है कि सही सोच, नया आइडिया और अच्छी कहानी कितनी ताकतवर होती है।