तुम्बाड अभिनेता सोहम शाह की फिल्म क्रेज़ी के सेट से लीक हुई तस्वीरें; देखें ज़बरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन!
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 11:58 AM (IST)
नई दिल्ली। तुम्बाड में अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों पर छा जाने वाले सोहम शाह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी इस फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला और इसके दोबारा रिलीज़ पर भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली। सोहम के फैंस उनकी अगली फिल्म क्रेज़ी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही दर्शकों में खासा उत्साह है। हाल ही में, क्रेज़ी के सेट से सोहम शाह की कुछ नई तस्वीरें सामने आईं, जिसने उनके प्रशंसकों के बीच हलचल मचा दी है।
तस्वीरों में सोहम ग्रे फॉर्मल पैंटसूट और सफेद शर्ट में बेहद आकर्षक लग रहे हैं। उनके इस लुक को ब्लैक ग्लासेज और रग्ड दाढ़ी ने और भी शानदार बना दिया है। उनकी यह नई स्टाइलिश और सजीली झलक दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज है। अपनी बहुमुखी प्रतिभा और किरदारों में गहराई लाने की काबिलियत के लिए पहचाने जाने वाले सोहम का यह ट्रांसफॉर्मेशन फिल्म क्रेज़ी के प्रति उम्मीदें और बढ़ा रहा है।
सोहम शाह की आगामी परियोजनाओं में तुम्बाड 2 भी शामिल है, जो इस मशहूर गाथा को आगे ले जाएगी। क्रेज़ी उनकी प्रोडक्शन कंपनी सोहम शाह फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। इस फिल्म के मोशन पोस्टर ने पहले ही दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा कर दी है। फैंस अब सोहम शाह की इस नई फिल्म में क्या खास देखने को मिलेगा, इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।