कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ 31 दिसंबर को होगी रिलीज
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 03:58 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साल 2025 के अंत में बॉक्स ऑफिस पर रोमांस और कॉमेडी का धमाका होने जा रहा है। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे एक बार फिर साथ नज़र आएंगे अपनी नई फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में। यह फिल्म 31 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और दर्शकों को नए साल का जश्न प्यार और हंसी से भरपूर करने का मौका देगी।
फिल्म में कार्तिक आर्यन रे के किरदार में नज़र आएंगे, जो अपनी करिश्माई अदाकारी और गहराई से दिल जीतते आए हैं। वहीं अनन्या पांडे रूमी की भूमिका निभा रही हैं, जिनकी ताज़गी और मॉडर्न रोमांस का अंदाज़ फिल्म में नया रंग भरने वाला है। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पहले ही चर्चाओं में है और फैंस के बीच इसे लेकर जबरदस्त उत्साह है।
इस फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विजेता समीअर विद्वांस ने किया है, जो अपनी दिल छू लेने वाली कहानियों के लिए जाने जाते हैं। धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को करण जौहर, आदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा और भूमि का तिवारी ने प्रोड्यूस किया है। न्यू ईयर ईव पर रिलीज हो रही यह फैमिली एंटरटेनर साल का परफेक्ट रोमांटिक एंड और 2026 की शानदार शुरुआत करने वाली है।