''धुरंधर'' का टाइटल ट्रैक फैंस के दिलों पर छाया, नेटिज़न्स बोले – ''ऐसे रैप की ज़रूरत थी''

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 02:29 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सारेगामा इंडिया ने जियो स्टूडियोज़ और B62 स्टूडियोज़ के साथ मिलकर ‘धुरंधर’ का टाइटल ट्रैक रिलीज़ किया है, और इसने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया है। यह हाई-ऑक्टेन ट्रैक ऊर्जा से भरपूर है और हनुमैनकाइंड (Hanumankind) की पहली बॉलीवुड परियोजना है जो पहले से ही दर्शकों का दिल जीत रही है। गाना मॉडर्न हिप-हॉप और पंजाबी वाइब्स का शानदार संगम है, जो फिल्म के जासूसी एक्शन थीम को बखूबी दर्शाता है।

शशवत सचदेव और चरणजीत आहूजा द्वारा संगीतबद्ध इस गाने में हनुमैनकाइंड, जैस्मिन संडलस, सुधीर यादवंशी, शशवत सचदेव, मुहम्मद सादिक और रणजीत कौर की आवाज़ें शामिल हैं। इसके बोल हनुमैनकाइंड, जैस्मिन संडलस और बाबू सिंह मान ने लिखे हैं।

फैंस सोशल मीडिया पर इस ट्रैक को लेकर अपनी उत्सुकता ज़ाहिर कर रहे हैं। किसी ने इसे “एक मूवमेंट” बताया तो किसी ने “म्यूज़िकल स्टॉर्म” कहा। एक यूज़र ने लिखा, “बॉलीवुड को ऐसे रैप की ज़रूरत थी।” दूसरे ने लिखा, “रणवीर और हनुमैनकाइंड की जोड़ी जैसे एक-दूसरे के लिए बनी हो।” एक कमेंट में कहा गया, “रणवीर की एनर्जी ही धुरंधर की धड़कन है।” एक और ने लिखा, “जब साउंड और सोल मिलते हैं, तो ऐसा जादू होता है।” किसी ने लिखा, “अक्षय खन्ना ”, एक ने कहा, “@actormaddy एक लुक में ही कमाल कर दिया, और किसी ने लिखा, “निगेटिव रोल में रैंपल  तुम तो मेरे 90’s के क्रश हो” लिरिकल वीडियो में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और अर्जुन रैंपल की झलकें देखने को मिलती हैं। एक फैन ने लिखा, “ये ट्रैक सिर्फ म्यूज़िक नहीं, एक मूवमेंट है,” तो किसी ने कहा, “हर फ्रेम इंटेंट और इम्पैक्ट से भरा हुआ है।” एक यूज़र ने इसे “कंट्रोल में रखा गया म्यूज़िकल स्टॉर्म” कहा। ‘धुरंधर’ इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है, और इसका टाइटल ट्रैक इसकी भव्य रिलीज़ की शुरुआत कर चुका है!

इस सिनेमैटिक स्पेक्टेकल में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रैंपल जैसे सितारे नज़र आएंगे। फिल्म को आदित्य धर ने लिखा, निर्देशित और निर्मित किया है, जबकि इसे ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने प्रोड्यूस किया है। ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News