वॉर 2 टीजर में टाइगर श्रॉफ की कमी खली, नेटिजन्स बोले- ''रितिक रोशन से वही भिड़ सकते..''

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 06:36 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वॉर 2 का टीज़र आज (20 मई 2025) को जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर रिलीज़ किया गया, जो उनके बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड डेब्यू का संकेत भी है। हालांकि इस फिल्म की घोषणा के समय से ही काफी चर्चा थी, लेकिन एक्शन-थ्रिलर की पहली झलक ने दर्शकों को बांट दिया है। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में यूज़र्स ने प्रतिक्रिया दी है कि बागी 4 अभिनेता टाइगर श्रॉफ की इस बार की झलक में बेहद कमी महसूस हुई और उनका मानना है कि सिर्फ वही हैं जो ऋतिक रोशन की करिश्माई स्क्रीन प्रजेंस और जबरदस्त एक्शन को टक्कर दे सकते हैं।

वॉर फ्रैंचाइज़ी अपने हाई-ऑक्टेन एक्शन और ऐड्रेनालिन-पंपिंग सीक्वेंसेज़ के लिए जानी जाती है। 2019 की ब्लॉकबस्टर वॉर में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन आमने-सामने थे, और अब फैंस का मानना है कि वॉर 2 में वो जादू गायब है, भले ही जूनियर एनटीआर का लुक दमदार हो।

 

कई यूज़र्स ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा कि असली 'एक्शन किंग' टाइगर श्रॉफ ही हैं, जो स्क्रीन पर वह फुर्ती और ऊर्जा लाते हैं जो वॉर जैसी फिल्म की पहचान बन चुकी है।

 

हालांकि वॉर 2 साल 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, लेकिन यह फैन रिएक्शन यह साफ़ दिखाता है कि टाइगर श्रॉफ की पिछली फिल्म में मौजूदगी कितनी प्रभावशाली थी—और दर्शकों के लिए उनका नाम आज भी इस एक्शन फ्रैंचाइज़ी की पहचान बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News