वॉर 2 टीजर में टाइगर श्रॉफ की कमी खली, नेटिजन्स बोले- ''रितिक रोशन से वही भिड़ सकते..''
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 06:36 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वॉर 2 का टीज़र आज (20 मई 2025) को जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर रिलीज़ किया गया, जो उनके बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड डेब्यू का संकेत भी है। हालांकि इस फिल्म की घोषणा के समय से ही काफी चर्चा थी, लेकिन एक्शन-थ्रिलर की पहली झलक ने दर्शकों को बांट दिया है। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में यूज़र्स ने प्रतिक्रिया दी है कि बागी 4 अभिनेता टाइगर श्रॉफ की इस बार की झलक में बेहद कमी महसूस हुई और उनका मानना है कि सिर्फ वही हैं जो ऋतिक रोशन की करिश्माई स्क्रीन प्रजेंस और जबरदस्त एक्शन को टक्कर दे सकते हैं।
वॉर फ्रैंचाइज़ी अपने हाई-ऑक्टेन एक्शन और ऐड्रेनालिन-पंपिंग सीक्वेंसेज़ के लिए जानी जाती है। 2019 की ब्लॉकबस्टर वॉर में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन आमने-सामने थे, और अब फैंस का मानना है कि वॉर 2 में वो जादू गायब है, भले ही जूनियर एनटीआर का लुक दमदार हो।
#War2 में Tiger Shroff की जगह #JrNTR को क्यों लिया गया है?#War2Teaser में टाइगर श्रॉफ कहीं नहीं दिखे, क्या उनका वॉर 2 से पत्ता कट गया है?
— Jumedeen Khan (@jumedeen_khan) May 20, 2025
जब War फिल्म में #HrithikRoshan और #TigerShroff थे तो वॉर 2 में टाइगर भाई क्यों नहीं है?
हकीकत क्या है चलिए जानते हैं।
Yash Raj Films की… pic.twitter.com/6Eg7HLZWxi
कई यूज़र्स ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा कि असली 'एक्शन किंग' टाइगर श्रॉफ ही हैं, जो स्क्रीन पर वह फुर्ती और ऊर्जा लाते हैं जो वॉर जैसी फिल्म की पहचान बन चुकी है।
We miss you Tiger Shroff #War2Teaser is very mid #JrNTR could not match even one percent of Tiger. Just because of NTR, even Hrithik also looks pale NTR has no chance against HR.#TigerShroff #War2 #HrithikRoshan pic.twitter.com/yal3HgUbea
— Ronnie (@TigerianZan) May 20, 2025
#War2Teaser is Oustanding 🔥#HrithikRoshan's look and body action is amazing and he is the last super star of Bollywood the way his body action is, #JrNTR looks very weak in front of him#JrNTR looked totally weak in front of the role played by #TigerShroff in the War movie pic.twitter.com/ENk1FQYfts
— Rahul Gupta (@RahulGu04197245) May 20, 2025
हालांकि वॉर 2 साल 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, लेकिन यह फैन रिएक्शन यह साफ़ दिखाता है कि टाइगर श्रॉफ की पिछली फिल्म में मौजूदगी कितनी प्रभावशाली थी—और दर्शकों के लिए उनका नाम आज भी इस एक्शन फ्रैंचाइज़ी की पहचान बना हुआ है।