विद्या बालन की फिल्म ''कहानी'' के तेरह साल: 13 साल एक ऐसे किरदार के जो हर दायरा तोड़ गया

punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 03:32 PM (IST)

मुंबई। तेरह साल पहले, विद्या बालन कोलकाता की गलियों में एक नाजुक सी दिखने वाली विद्या बागची* बनकर उतरीं—और बाहर निकलीं एक *ऐसी ताकत बनकर, जिसने बॉलीवुड की कहानी कहने के अंदाज को हमेशा के लिए बदल दिया। 

9 मार्च 2012 को रिलीज़ हुई कहानी महज एक थ्रिलर नहीं थी, यह सिनेमाई क्रांति थी—एक ऐसी फिल्म जिसे एक महिला ने अपने कंधों पर उठाया, जो भावनाओं, गहराई और जबरदस्त इंटेंसिटी से भरी हुई थी।  

एक ऐसे इंडस्ट्री में जहां थ्रिलर फिल्में अक्सर पुरुष नायकों और जबरदस्त एक्शन के इर्द-गिर्द घूमती थीं, कहानी ने हर नियम को तोड़ते हुए एक नया रास्ता बनाया। विद्या ने पूरी फिल्म को अकेले अपने कंधों पर संभाला—बिना किसी हीरो के सहारे, बिना किसी रोमांटिक या फालतू एलिमेंट के। वह सिर्फ इस फिल्म की नायिका नहीं थीं—वह खुद पूरी फिल्म थीं।  

उनकी चुपचाप छिपी हुई पीड़ा से लेकर, उनके अडिग संकल्प तक, विद्या का अभिनय इतना वास्तविक और दमदार था कि दर्शक और समीक्षक दोनों चौंक गए। विद्या बागची का किरदार ताकत और मासूमियत के बीच की लकीर को धुंधला कर गया—और भारतीय सिनेमा को उसकी सबसे यादगार महिला किरदारों में से एक दे गया।  

और फिर आया वह आखिरी मोड़—जो इतनी कुशलता और चालाकी से पर्दे पर उतारा गया कि पूरी फिल्म का स्तर ही ऊपर उठ गया। दर्शक सिर्फ कहानी से नहीं, बल्कि विद्या के किरदार की संयमित चतुराई और सटीक बदले की भावना से भी स्तब्ध रह गए।  

कहानी ने विद्या बालन को एक और बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड दिलाया, लेकिन इससे भी बढ़कर, यह फिल्म उनके लिए एक मील का पत्थर साबित हुई। यह फिल्म इस बात का प्रमाण बन गई कि एक महिला न सिर्फ किसी थ्रिलर फिल्म को अपने दम पर चला सकती है, बल्कि उसे बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त हिट बना सकती है, और सिनेमा में कहानी कहने के स्तर को ऊंचा उठा सकती है।  

तेरह साल बाद भी, कहानी को आज भी एक मास्टरपीस माना जाता है—लेकिन सबसे ज्यादा यह फिल्म विद्या बालन के असाधारण अभिनय के लिए जानी जाती है। यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं थी—यह सशक्तिकरण थी। और हर बार जब हम इसे दोबारा देखते हैं, हमें याद आता है कि विद्या बालन क्यों भारतीय सिनेमा की सबसे निडर और दमदार अभिनेत्रियों में से एक हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News