''सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव'' का ट्रेलर इंटरनेट पर हुआ वायरल, बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस ने की जमकर तारीफ
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 06:54 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_18_54_500012110lylyly.jpg)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रीमा कागती के निर्देशन में बनी ‘सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव’ का ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फिल्म की कहानी चार युवाओं के सपनों और संघर्षों पर आधारित है, जो अपने छोटे-से शहर मालेगांव में एक फिल्म बनाने का सपना देखते हैं। सीमित संसाधनों और कई चुनौतियों के बावजूद, उनका जुनून और मेहनत ही इस कहानी की ताकत है।
फिल्म की रियलिस्टिक स्टोरीटेलिंग और इमोशनल अपील ने दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों को प्रभावित किया है। दुनियाभर के कई प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल्स में सराही जा चुकी यह फिल्म अब जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। 28 फरवरी 2025 को इसे भारत सहित अमेरिका, यूके, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में रिलीज़ किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर शानदार प्रतिक्रिया
फिल्म के ट्रेलर को नेटिज़न्स और बॉलीवुड सेलेब्स से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है!
शिबानी अख्तर ने फिल्म के प्रति अपना उत्साह दिखाते हुए लिखा – "व्हाट. ए. फिल्म!
कैटरीना कैफ ने एक 🔥 इमोजी से अपनी प्रतिक्रिया दी।
एक यूज़र ने लिखा – "बहुत समय बाद एक ऐसी हिंदी फिल्म आ रही है, जो दिल से बनी लगती है।
एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया – पहले दिन, पहला शो देखने के लिए पूरी तरह तैयार!
कई लोगों ने इसे "इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म" करार दिया है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मिल रही है सराहना
‘सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव’ पहले ही दुनिया के कई प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल्स में अपनी छाप छोड़ चुकी है। इस फिल्म को 49वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF), 68वें BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल, 4वें रेड सी फिल्म फेस्टिवल और 36वें पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में खूब सराहा गया है।
मजबूत कास्ट और दमदार टीम
यह फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी वरुण ग्रोवर ने लिखी है, जो अपनी संवेदनशील और गहरी लेखनी के लिए जाने जाते हैं।
फिल्म में इन कलाकारों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा—
आदर्श गौरव
शशांक अरोड़ा
विनीत कुमार सिंह
अनुज सिंह दुहान
साक़िब अयूब
पल्लव सिंह
मंजरी पुपला
मुस्कान जाफरी
ऋद्धि कुमार
‘सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि सपनों को पूरा करने की कहानी है। यह उन युवाओं की प्रेरणादायक जर्नी को दिखाती है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद सिनेमा के प्रति अपने जुनून को जिंदा रखते हैं। उनके संघर्ष, उनकी उम्मीदें और उनका हौसला ही इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत हैं।