‘द ताज स्टोरी’ ने पहले वीकेंड में की शानदार कमाई, बन सकती है साल की सबसे बड़ी सरप्राइज़ हिट फिल्म

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 05:14 PM (IST)

नई दिल्ली। परेश रावल द्वारा अभिनीत और तुषार अमरीश गोयल द्वारा निर्देशित साल की सबसे चर्चित और सराही गई फिल्म ‘द ताज स्टोरी’, ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की है। फिलहाल फिल्म ने अपने पहले तीन दिनों में शानदार ₹8.10 करोड़ की कमाई करते हुए ट्रेड सर्किल को चौंका दिया है। दिलचस्प बात यह है कि हर दिन के साथ फिल्म की कमाई में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है।

‘द ताज स्टोरी’ की खासियत सिर्फ इसके आंकड़े नहीं हैं, बल्कि इसकी स्थिरता और दर्शकों का लगातार बढ़ता प्यार है। फिल्म के लिए वर्ड ऑफ माउथ ज़बरदस्त साबित हुआ है और दर्शक इसे एक बोल्ड, भावनात्मक और सोचने पर मजबूर कर देने वाला सिनेमाई अनुभव बता रहे हैं। साथ ही इसे परेश रावल के करियर की सबसे प्रभावशाली परफॉर्मेंस मान रहे हैं।

आज के कलेक्शन भी उत्साहजनक हैं, और मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ‘द ताज स्टोरी’ का सफर ‘द केरला स्टोरी’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों की राह पकड़ सकता है। हालांकि दोनों ही फिल्मों ने धीमी शुरुआत के बावजूद दर्शकों के समर्थन से इतिहास रचा था। फिल्म की कहानी, जो गहरी भावनाओं और सामाजिक टिप्पणी से जुड़ी है, हर उम्र के दर्शकों के दिलों को छू रही है।

परेश रावल के साथ जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास जैसे दमदार कलाकारों से सजी फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ एक सामाजिक मुद्दे पर आधारित सशक्त फिल्म है, जो हमारे समय के सबसे उकसाने वाले सवालों में से एक एक सवाल को पूरी ताकत से उठाती है और वो सवाल है, 'क्या आज़ादी के 79 साल के बावजूद हम अब भी बौद्धिक आतंकवाद के गुलाम हैं?'

फिल्म का संगीत रोहित शर्मा और राहुल देव नाथ ने तैयार किया है। यह केवल एक ऐतिहासिक या पीरियड फिल्म नहीं, बल्कि एक सिनेमैटिक डिबेट है, जो सामाजिक टिप्पणी और इतिहास के पुनर्पाठ को एक साथ पिरोती है, और दर्शकों को गहराई से सोचने पर मजबूर करती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News