फिल्म जिगरा का गाना ‘तेनु संग रखना’ हुआ रिलीज, दिखा भाई-बहन का अटूट प्यार

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2024 - 06:23 PM (IST)

नई दिल्ली। आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म जिगरा को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस लगातार फिल्म के प्रोमोशन में जुटी हुई हैं। फिल्म में आलिया संग वेदांग रैना भी नजर आने वाले हैं। इसी बीच फिल्म से गाना  ‘तेनु संग रखना’ रिलीज हुआ है जिसमें भाई-बहन के प्यार की खास केमस्ट्री दिखाई दे रही है।

आलिया-वेदांग की खास केमेस्ट्री
तेनु संग रखना में अरिजीत सिंह और अनुमिता नदेसन की सुरीली आवाज़ ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है। आचिंत के मधुर संगीत और अरिजीत सिंह की भावनात्मक गहराई के साथ अनुमिता की ताजगी भरी आवाज़ ने इस गीत को भाई-बहन के प्यार का खूबसूरत रूप दिया है। यह गाना भाई-बहन के अटूट रिश्ते को समर्पित है, जिसमें भावुक कर देने वाले बोल और दिल को छू लेने वाली धुन ने हर किसी के दिल में खास जगह बना ली है।

11 अक्टूबर को रिलीज होगी जिगरा
गाने को वासन बाला ने डायरेक्ट किया है और इसे वायकॉम18 स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस और एटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत किया गया है। फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर को हिंदी और तेलुगू में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News