इस हनुमान जयंती पर होगा ‘The Legend of Hanuman’ सीजन 6 का प्रीमियर
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 03:16 PM (IST)

मुंबई। हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर ‘द लेजेंड ऑफ हनुमान’ अपने बहुप्रतीक्षित छठे सीजन के साथ वापस आ रहा है। इस बार, रामायण के सबसे महत्वपूर्ण और भावनात्मक क्षणों में से एक-लक्ष्मण जी को बचाने के लिए हनुमान जी की समय से होड़-मुख्य आकर्षण होगा। जब युद्ध अपने चरम पर होता है, तब रावण अपनी कुटिल चालों से भगवान राम की शक्ति को तोड़ने का प्रयास करता है और उनके सबसे प्रिय अनुज लक्ष्मण को निशाना बनाता है। लेकिन हनुमान जी अपनी अटूट भक्ति और दिव्य शक्ति के बल पर अपनी सबसे बड़ी चुनौती का सामना करने निकलते हैं। वह रहस्यमयी संजीवनी बूटी लाने के लिए विशाल भूभागों और उग्र समुद्रों को पार करने का कठिन अभियान शुरू करते हैं।
शानदार एनिमेशन, जबरदस्त एक्शन और भावनात्मक गहराई से भरपूर ‘द लेजेंड ऑफ हनुमान’ का यह नया सीजन हर पीढ़ी के दर्शकों के लिए एक अनूठा अनुभव लेकर आ रहा है। 12 अप्रैल से केवल जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाले इस सीजन में महाकाव्य रामायण को पहले से कहीं अधिक रोमांचक और भव्य रूप में प्रस्तुत किया गया है।
द लेजेंड ऑफ हनुमान के सह-निर्माता और कार्यकारी निर्माता, तथा ग्राफिक इंडिया के सह-संस्थापक और सीईओ, शरद देवराजन ने कहा , “ द लेजेंड ऑफ हनुमान का छठा सीजन केवल तलवारों और ताकत की लड़ाई नहीं है, बल्कि यह मानसिक शक्ति और रणनीति की परीक्षा भी है। रावण इस बार छल और कूटनीति से राम के आत्मबल को तोड़ने का प्रयास करता है। लेकिन हनुमान जी की यह यात्रा भक्ति, भाग्य और अदम्य इच्छाशक्ति की गाथा है। यह केवल एक योद्धा की कहानी नहीं, बल्कि आशा और विजय का प्रतीक भी है। जियोहॉटस्टार के साथ इस श्रृंखला को आगे ले जाना हमारे लिए गौरव की बात है। भारतीय एनिमेशन की सीमाओं को आगे बढ़ाते हुए, हम यह सिद्ध कर रहे हैं कि हमारी पौराणिक कथाएँ सिर्फ इतिहास नहीं, बल्कि कालजयी महाकाव्य हैं, जो आज भी प्रेरित करती हैं और आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेंगी ।”
इस सीजन में रावण की आवाज देने वाले अभिनेता शरद केलकर ने कहा , “ द लेजेंड ऑफ हनुमान में रावण की भूमिका निभाने का अनुभव मेरे लिए बेहद रोमांचक रहा है। इस बार लड़ाई केवल बाहुबल की नहीं, बल्कि बुद्धि और रणनीति की भी है। रावण एक कुशल रणनीतिकार है और इस सीजन में उसकी चालें पहले से भी ज्यादा घातक हैं। वह राम के सबसे प्रिय अनुज लक्ष्मण पर वार कर राम को कमजोर करने की कोशिश करता है। इस शक्तिशाली और जटिल किरदार को अपनी आवाज देने का अनुभव मेरे लिए अविस्मरणीय रहा है। मुझे विश्वास है कि दर्शकों को इस सीजन की गहराई, रोमांच और ड्रामा बेहद पसंद आएगा ।”
हनुमान जी की अटूट भक्ति और दिव्य शक्ति देखें – ‘द लेजेंड ऑफ हनुमान’ सीजन 6, इस हनुमान जयंती से केवल जियोहॉटस्टार पर !