IFFI 2025 में मनीष मल्होत्रा की पहली फ़िल्म ‘गुस्ताख़ इश्क़’ का वर्ल्ड प्रीमियर
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 05:53 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मनीष मल्होत्रा की फ़िल्म गुस्ताख़ इश्क़ कुछ पहले जैसा अब 56वें इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल ऑफ़ इंडिया (IFFI), गोवा में आधिकारिक तौर पर प्रीमियर होने जा रही है। यह फ़ेस्टिवल 20 से 28 नवंबर तक चलेगा और फ़िल्म का प्रीमियर 24 नवंबर को होगा।
यह फ़िल्म मनीष मल्होत्रा के पहले सिनेमैटिक प्रोडक्शन की शुरुआत है, जिसे उन्होंने अपने बैनर Stage5 Production के तहत बनाया है। फ़िल्म पुराने दौर की मोहब्बत, शायरी और एहसासों को फिर से सामने लाती है वही सादगी, वही नजाकत और वही पुरानी दिलकश रूहानियत। पहली फ़िल्म होने की वजह से IFFI में इसका प्रीमियर मनीष मल्होत्रा और फ़िल्म इंडस्ट्री, दोनों के लिए एक अहम पड़ाव है।
नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फ़ातिमा सना शेख़ और शारीब हाशमी जैसे दमदार कलाकारों के साथ गुस्ताख़ इश्क़ पुरानी मोहब्बत की गर्माहट, नज़रें, सुर और वो एहसास वापस लाती है जो दिल में देर तक बस जाते हैं।
मनीष मल्होत्रा और उनके भाई दिनेश मल्होत्रा द्वारा निर्मित यह फ़िल्म, विभु पुरी के निर्देशन में बनी है। कहानी पुरानी दिल्ली की गलियों और पंजाब की ढहती कोठियों के बीच बसी एक खामोश लेकिन गहरी मोहब्बत को दिखाती है। फ़िल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
