सूरज बड़जात्या और महावीर जैन की नई फैमिली फिल्म 1 नवंबर से फ्लोर पर
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 02:56 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या की अगली फैमिली एंटरटेनर फिल्म की तैयारी जोरों पर है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और शर्वरी वाघ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण राजश्री प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है और यह 1 नवंबर 2025 से शूटिंग फ्लोर पर जाएगी।
‘ऊंचाई’ के बाद दोबारा साझेदारी
सूत्रों के अनुसार, “सूरज बड़जात्या की पिछली फिल्म ‘ऊंचाई’ (2022) के बाद राजश्री प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स एक बार फिर हाथ मिला रहे हैं। पिछली फिल्म में दोनों की शानदार साझेदारी रही थी, इसलिए इस बार भी साथ काम करने का फैसला लिया गया।” फिल्म को राजश्री प्रोडक्शंस प्रस्तुत कर रही है और इसका निर्माण महावीर जैन फिल्म्स और अनिता गुर्नानी के सहयोग से किया जाएगा।
फैमिली एंटरटेनर में होगा रोमांस का तड़का
सूत्रों ने आगे बताया, “फिल्म एक रोमांटिक फैमिली एंटरटेनर होगी, जिसमें सूरज बड़जात्या का ट्रेडमार्क टच देखने को मिलेगा। इसमें पारिवारिक भावनाओं के साथ रिश्तों की गर्माहट और क्लासिक रोमांस का मेल होगा।” यह फिल्म सूरज बड़जात्या की पारंपरिक पारिवारिक दुनिया और आयुष्मान खुराना की मॉडर्न अपील का दिलचस्प संगम होगी।
आयुष्मान खुराना और शर्वरी के लिए नया जोड़ीदार अनुभव
आयुष्मान खुराना फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘ठम्मा’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो इस दीवाली (21 अक्टूबर) को रिलीज़ हो रही है। फिल्म रिलीज़ के 10 दिन बाद यानी 1 नवंबर से वह सूरज बड़जात्या की नई फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
वहीं, शर्वरी वाघ इस समय YRF स्पाय यूनिवर्स की पहली महिला-प्रधान फिल्म ‘अल्फा’ की तैयारी में जुटी हैं, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और बॉबी देओल नजर आएंगे। यह फिल्म क्रिसमस 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
महावीर जैन का अगला बड़ा प्रोजेक्ट
यह फिल्म निर्माता महावीर जैन के लिए ‘नागज़िल्ला’ के बाद अगला बड़ा प्रोजेक्ट होगा। ‘नागज़िल्ला’ में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं और फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा कर रहे हैं। इसे करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस के सहयोग से बनाया जा रहा है।
आयुष्मान ने FICCI Frames 2025 में की थी पुष्टि
हाल ही में FICCI Frames 2025 के पहले दिन आयुष्मान खुराना ने खुद इस फिल्म की पुष्टि की। उन्होंने कहा- “मेरे आने वाले प्रोजेक्ट्स में ‘ठम्मा’ मेरी पहली बड़ी दीवाली रिलीज है। इसके बाद मैं सूरज बड़जात्या की फिल्म कर रहा हूं, जो फैमिली ऑडियंस के लिए है। इसके बाद मैं धर्मा प्रोडक्शंस की एक और फिल्म करने वाला हूं।”
