''मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग'' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 02:48 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ​सिनेमा जगत की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है! पैरामाउंट पिक्चर्स इंडिया ने 'मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यह न सिर्फ साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म है, बल्कि एक युग के समापन का प्रतीक भी है। टॉम क्रूज एक बार फिर अपने आइकॉनिक किरदार इथन हंट के रूप में वापसी कर रहे हैं। इस बार कहानी न सिर्फ रोमांच से भरपूर होगी, बल्कि एक भावनात्मक सफर भी पेश करेगी जो दशकों की विरासत को एक निर्णायक मोड़ तक ले जाएगी। 
 
 
"मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग" एक बहुप्रतीक्षित अमेरिकी एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है। यह फिल्म पैरामाउंट पिक्चर्स और स्काईडांस के बैनर तले टॉम क्रूज़ प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत की गई है। टॉम क्रूज एक बार फिर इथन हंट के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म को साल की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है। ‘मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग’ ने अपनी रिलीज़ पर शानदार प्रदर्शन किया था—चाहे वो एक्शन सीक्वेंस हों या टॉम क्रूज़ की स्क्रीन प्रेज़ेंस, फिल्म ने दर्शकों को काफी एंटरटेन किया।

अब देखना ये है कि टॉम क्रूज़ इस फिल्म के साथ क्या नया धमाका करेंगे। मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग' 23 मई, 2025 को अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में IMAX में रिलीज़ होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News