‘Tere Jism Se’ Poster Revealed: सेंसेशनल अवतार में नजर आयी पूनम पाण्डेय, जाने क्यों पोस्टर और कार्यक्रम से गायब रहे शिवम शर्मा
punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2022 - 11:28 AM (IST)

मुंबई। पूनम पाण्डेय के चाहनेवालों को दीवाली का सबसे बड़ा तोहफ़ा मिल चुका हैं। जी हां, दीवाली के समय पूनम पांडेय , करनवीर बोरा और शिवम शर्मा की आनेवाली म्यूजिक वीडियो 'तेरे जिस्म से' पोस्टर की झलक आ चुकी हैं ।
हाल ही में, पोस्टर के इवेन्ट लांच पर करनवीर बोहरा और पूनम पांडे नजर आए। जो मीडिया के कैमरे के सामने बड़ी ही खूबसूरती से पोसेस दे रहे थे पर गौर करनेवाली बात ये थी कि न म्यूजिक वीडियो के पोस्टर से और न ही इवेंट पर ,शिवम शर्मा दिखाई दिए।
निर्माता करण पटेल और सह-निर्माता रूपाली मिंगले और राइजिंग इंडी म्यूजिक इन अफवाहों को खारिज करते हैं "पोस्टर के लुक में हमेशा से करणवीर बोहरा और पूनम पांडे की जोड़ी ही थी और शिवम इस वक़्त दिल्ली में हैं। अब वह क्यों दिल्ली से वापस नही आये, यह एक सवाल है जो हमारे दिमाग में है।
कार्यकारी निर्माता विपिन मेधेकर भी इस सवाल पर ज्यादा कुछ बोले नही।
'तेरे जिस्म से' म्यूजिक वीडियो... लॉक अप कास्टिंग तख्तापलट के अलावा पूनम पांडे, करणवीर बोहरा और शिवम शर्मा की केमिस्ट्री के कारण चर्चा में है। यह अपने अद्भुत प्रोडक्शन वैल्यू, जबरदस्त मेलोडी और मिलेनियल्स अमन-अयान द्वारा हाई-वोल्टेज संगीत निर्देशन, मोहम्मद दानिश के गायन, प्रोजेक्ट हेड गिरी जी के साथ, और ओकेश्रवन द्वारा वीडियो निर्देशन के लिए भी चर्चा में है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

नवरात्रि के नौ दिन मिलेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद, पूजा में पहने देवी के प्रिय रंगों के वस्त्र

भारत ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में तोड़फोड़ पर अमेरिका के समक्ष कड़ा विरोध जताया

लखनऊ में मिले कोरोना के 4 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 12...अलीगंज में सबसे ज्यादा केस

निकाय चुनावः ताकत दिखाने में जुटी सपा-बसपा और भाजपा, कांग्रेस तैयारियों में बहुत पीछे