Tanav 2 Volume 2 Review : सस्पेंस और थ्रिलर के साथ अंत तक पहुंची ''तनाव 2'' , एक्शन और इमोशन का है परफेक्ट कॉम्बिनेशन

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 11:24 AM (IST)

वेब सीरीज: तनाव 2

स्टारकास्ट: –  मानव विज, रजत कपूर, गौरव अरोड़ा, एकता कौल

ओटीटी प्लेटफॉर्म: सोनी लिव

डायरेक्टर: सुधीर मिश्रा, इ निवास

रेटिंग्स: 4  स्टार्स

2022 में आई कश्मीर मुद्दों पर बनी सीरीज़ तनाव लोगों द्वारा काफी पसंद की गई जिसके 12 एपिसोड थे , फिर साल 2024 में इसका दूसरा सीजन आया लेकिन फर्स्ट वॉल्यूम के साथ यानी कि 6 एपिसोड्स के साथ जो बहुत ही ज़्यादा शानदार थी और फिर उसके बाद से ही अगले वॉल्यूम यानी कि बाकी के एपिसोड्स का इंतज़ार शुरू हो गया लेकिन अब ये इंतज़ार भी खत्म हो चूका है क्यूंकि सोनीलिव पर रिलीज़ चूका का तनाव 2 का वॉल्यूम 2 जो कि बहुत ही ज़्यादा शानदार और दमदार।  दमदार एक्शन और इमोशंस से भरी इस सीरीज़ में वही सारे किरदार है उसी ज़बरदस्त अंदाज़ में लेकिन अरबाज़ खान की कमी खली है।  इस बार तनाव की सीरीज़ को अंत तक भी पहुँचाया गया है। 

PunjabKesari

कहानी –

कहानी को वहीँ से शुरू किया गया है जहां खत्म किया गया था फरीद मीर (गौरव अरोड़ा) बदले की आग में उसी तरह जल रहा है और तबाही मचाने की फिराक में , इसी के चलते उसने कई मासूमों की जान तक ली।  वॉल्यूम 2 की कहानी काफी इमोशनल कर देने वाली है काफी उतार चढ़ाव भी है लेकिन एंड काफी सुकून देने वाला है।  ये कहानी कैसे आगे बढ़ी इसके लिए आपको देखनी पड़ेगी पूरी सीरीज़। 

PunjabKesari

एक्टिंग –

सीरीज़ में हर एक्टर शानदार और रोल के लिए बिलकुल परफेक्ट है।  सबसे ही सीरीज़ में सारे रूप देखे , फिर चाहे वो इमोशनल हो या खुशनुमा या फिर दमदार एक्शन वाले ही क्यों ना हो , हर किरदार में हर एक्टर एकदम फिट बैठा। इसमें कोई दो राय नहीं है कि इसकी कास्टिंग बहुत शानदार है फिर चाहे बात मेन लीड मानव विज की हो या नेगेटिव किरदार में दिखे गौरव अरोड़ा की।  हर किसी ने अपने किरदार के साथ पूरी ईमानदारी की।  ये कहना गलत नहीं होगा कि मेकर की कास्टिंग च्वाइस एकदम परफेक्ट है। 

PunjabKesari

रिव्यू –

कश्मीर पर बेशक जितनी भी फ़िल्में या सीरीज़ बनी हों लेकिन तनाव को एकदम अलग अंदाज़ से पेश किया गया है , इसमें सिर्फ एक्शन ही नहीं बल्कि ह्यूमन सेंटीमेंट्स भी बखूबी दिखाए गए हैं। सीरीज़ में कई सीन्स ऐसे भी है जो हमें इमोशनल भी करते है और कई सीन्स देखकर हमारा दिल सहमा भी है। स्क्रीनप्ले हो या डायलॉग्स हर चीज़ इसमें परफेक्ट है लेकिन एक चीज़ ये भी है कि वॉल्यूम 2 में अरबाज़ खान की कमी भी जरूर खली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News