Tanaav Review : घाटी के हालातों की कहानी है 'तनाव', आतंक के साथ दिख रही राजनीति की झलक

Friday, Nov 11, 2022 - 12:38 PM (IST)

Rating : 4.5
Cast : अरबाज खान(Arbaaz Khan), दानिश हुसैन(Danish Hussain), एकता कौल(Ekta Kaul), मानव विज(Manav Vij), एमके रैना(M.K. Raina), रजत कपूर(Rajat Kapoor), सत्यदीप मिश्रा(Satyadeep Mishra) 
Director:  सुधीर मिश्रा (Sudhir Mishra) , सचिन कृष्ण (Sachin Krishn)
कश्मीर घाटी के हालातों को बहुत बार फिल्मों या सीरियल्स के जरिये लोगों को दिखाया गया, अनेकों फिल्मों में कश्मीर में हो रही आतंकी घटनाओं और वहां के लोगों के ज़हन के डर को भी दिखाया गया और हर बार लोग इस मुद्दे से जुड़े और अब सोनी लिव  भी इसी पर आधारित एक वेब सीरीज़ 'तनाव' लेकर आया है जिसमें आतंक के साथ राजनीती की झलक भी दिखाई गई है यह शो इजराइली शो फौड़ा पर आधारित है , इस वेब सीरीज़ में अरबाज खान, रजत कपूर, जरीना वहाब और मानव विज की अहम भूमिका है और इसका निर्देशन सुधीर मिश्रा और सचिन कृष्ण ने किया है और इसे ऐपलॉज़ एन्टरटेनमेंट के द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।

कहानी –
तनाव इजराइली शो 'फौदा' का हिंदी रीमेक है जिसमे स्पेशल टास्क फ़ोर्स की कहानी और उनकी बहादुरी को बखूबी दिखाया गया है सीरीज़ की शुरुआत में ही ये फ़ोर्स ऐसे आतंकवादी की तलाश करते दिख रहें हैं जिसे उन्होंने मरा हुआ समझ लिया था लेकिन अब जाकर पता चला कि वो ज़िंदा है और किसी बड़े धमाके की तैयारी कर रहा है उस आतंवादी का नाम उम्र है जिसे बहुत ही खतरनाक आतंकी दिखाया है जिसके तलाश में पुलिस जुटी हुई है लेकिन इसी दौरान पुलिस की गोली से उमर के भाई की मौत हो जाती है फिर इसी के बाद कहानी आगे बढ़ती है और कई ट्विस्ट और टर्न्स के साथ आखिर में उम्र को भी मार गिराया जाता है। 

एक्टिंग – 
इस सरीज़ में हर कलाकार अपने अपने किरदार मे चमक रहा है जिसकी चमक आपको कही से भी निराश नही होने देगी। वैसे तो अरबाज खान पिछले कई सालों से स्क्रीन से दूर रहे लेकिन तनाव मे उनके किरदार को देखकर लगता है यह 'तनाव' से उनकी दमदार वापसी हुई है एक स्पेशल टास्क फ़ोर्स के ऑफिसर के रूप में वो बहुत अच्छे लग हैं और उन्होंने अपने किरदार को निभाया भी बहुत अच्छे से है कुल मिलाकर उनका ओटीटी डेब्यू शानदार रहा मानव विज भी अपने किरदार मे फिट रहे और एकता कौल ने जिस तरह एक कश्मीरी डॉक्टर का किरदार निभाया वो भी कबीले तारीफ है इसमें उनकी अदाकारी की भी एक अलग ही चमक दिखी है

रिव्यू -  
वैसे तो कश्मीर के मुद्दे पर कई फ़िल्में बनी हैं लेकिन तनाव की कहानी फिर भी दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है इसकी कहानी काबिलेतारीफ है 'तनाव' शुरू से अंत तक कश्मीर की नाजुक परिस्थितियों को सही तरीके से दिखाने मे कामयाब रही , सीरीज मे एक के बाद एक कई ऐसे टर्न आते है जो कहानी को एक नई दिशा देते है, हर एपिसोड आपको मजबूर करता है कि आप इस सीरीज अंत तक जरूर देखें ,इसमें डायलॉग हों या एक्शन हर चीज़ में वज़न हैं , और कास्टिंग तो इसमें है ही लाजवाब जो पूरी तरह से इस कहानी को पूरा करती है।

Auto Desk

Advertising