तमन्ना भाटिया ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, इंडियन कुट्योर वीक के रैंप पर किया खास अंदाज से राज
punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 03:51 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। तमन्ना भाटिया सच में सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं, जो हमेशा स्क्रीन पर और बाहर भी अपनी प्यारी अदा से सबका दिल जीतती रही हैं। वो हर बार अपनी मौजूदगी से लोगों को हैरान कर देती हैं। इस बार भी उन्होंने इंडिया कुट्योर वीक 2025 में मशहूर डिज़ाइनर राहुल मिश्रा के लिए रैम्प पर चलकर सबकी नज़रें अपनी ओर खींच लीं हैं।
इंडिया कुट्योर वीक 2025 में तमन्ना भाटिया की चमकती हुई मौजूदगी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। उन्होंने शो की ओपनिंग और क्लोजिंग दोनों के लिए अलग-अलग आउटफिट पहने। आमतौर पर एक ही शख्स ओपनिंग और क्लोज़िंग दोनों नहीं करता, लेकिन तमन्ना ने ये पहली बार किया है। शो की ओपनिंग में उन्होंने स्ट्रैपलेस, फूलों वाले रंग-बिरंगे चमकीले गाउन में रैम्प वॉक किया जबकि क्लोज़िंग में सफेद लहंगे में नजर आईं। कहना होगा कि राहुल मिश्रा के लिए रैम्प पर उतरते वक्त उनका लुक बेहद शानदार था।
रैम्प पर तमन्ना बिल्कुल किसी सपने जैसी लगीं। उनकी चमकती त्वचा, आत्मविश्वास से भरी चाल और नज़ाकत भरे हावभाव ने रैम्प पर एक अलग ही जादू बिखेरा। फूलों वाला गाउन उनकी एनर्जी को बखूबी दिखा रहा था, जबकि सफेद लहंगा उनके सलीके और शांति को उभार रहा था, जिससे वो किसी प्रेरणा की तरह लग रही थीं।
काम के मामले में तमन्ना अब अजय देवगन और संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी फिल्म Vvan की घोषणा हुई है, वहीं नो एंट्री 2 में उनकी एंट्री को लेकर भी चर्चा ज़ोरों पर है। ऐसा लगता है कि तमन्ना अपने फैंस के लिए भरपूर एंटरटेनमेंट लेकर आने वाली हैं।