फिर आई हसीन दिलरुबा और खेल खेल में की रिलीज को लेकर तापसी पन्नू ने जाहिर की खुशी कहा ''मुझे...''
punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 02:11 PM (IST)
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अगस्त का महीना तापसी पन्नू के नाम है। यह उनका जन्मदिन का महीना है और उनकी कई फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं। हाल ही में उन्हें फिर आई हसीन दिलरुबा में देखा गया था और जल्द ही उनकी एक और फ़िल्म, खेल खेल में रिलीज होने के लिए तैयार है।
तापसी पन्नू सच में अपनी अलग लीग में हैं। फिर आई हसीन दिलरूबा में उन्होंने रानी के रूप में वापस आकर अपनी परफॉर्मेंस से जबरदस्त रिव्यू हासिल किया है। उनका काम और भी बेहतर हो गया है और उन्हें देखना काफी मजेदार है, क्योंकि वह इस रोमांटिक थ्रिलर फ्रेंचाइजी को लीड कर रही हैं। खास बात यह है कि फ्रैंचाइज़ी की दोनों फ़िल्में एक लीडिंग ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर ट्रेंड कर रही थीं, जो उनकी सफलता को दर्शाता है।
तापसी पन्नू भी इस स्वतंत्रता दिवस पर खेल खेल में के साथ सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार हैं। रिलीज से पहले ही, वह पहले से ही चर्चा में हैं, क्रिटिक्स ने उनकी परफॉर्मेंस को जबरदस्त प्यार दिया है। फिर आई हसीन दिलरुबा और खेल खेल में के साथ, वह दो अलग-अलग जॉनर की फिल्मों को लेकर आई हैं।
इस बारे में बात करते हुए तापसी कहती हैं, “मुझे लगता है कि मेरी बर्थडे पार्टी खत्म ही नहीं हो रही। दोनों फिल्मों के लिए प्यार गिफ्ट्स की तरह आ रहा है। जॉनर इतने अलग हैं, और किरदार भी बिलकुल अलग हैं, लेकिन दोनों इतने पास पास रिलीज हो रही हैं। मैं खुश हूं कि दोनों किरदार बिल्कुल अलग हैं, उनके लुक से लेकर उनकी रिप्रेजेंटेशन तक। मैं दोनों फिल्म के रिस्पांस से बेहद खुश हूं और अपने पसंदीदा महीने को एंजॉय कर रही हूं। कुल मिलाकर अगस्त वाकई तापसी का महीना लग रहा है। वह न सिर्फ़ बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रही हैं, बल्कि दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का दिल भी जीत रही हैं।