71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में T-Series की बड़ी जीत, ''एनिमल'' और ''जवान'' को मिला इन श्रेणियों में सम्मान
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 12:21 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी प्रोडक्शन कंपनी T-Series ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में कई महत्वपूर्ण पुरस्कार अपने नाम किए हैं। कंपनी की फिल्मों को संगीत और तकनीकी श्रेणियों में यह प्रतिष्ठित मान्यता मिली है, जिससे प्रोडक्शन हाउस को गर्व का अनुभव हो रहा है।
T-Series द्वारा प्राप्त पुरस्कार इस प्रकार हैं
सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन (पृष्ठभूमि संगीत): एनिमल (हिंदी) – हर्षवर्धन रमेश्वर
विशेष उल्लेख (री-रिकॉर्डिंग मिक्सर): एनिमल (हिंदी) – एम. आर. राजकृष्णन
सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन: एनिमल (हिंदी) – सचिन सुधाकरन और हरिहरन मुरलीधरन
सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायिका: चलेया (फिल्म: जवान) – शिल्पा राव
सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक की फिल्म: आत्मपम्फ्लेट (मराठी) – निर्देशक: आशीष बेंडे
भूषण कुमार ने जताया गर्व
T-Series के प्रमुख निर्माता भूषण कुमार ने इन उपलब्धियों पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए बेहद गर्व का क्षण है। हमारी फिल्मों के संगीत और तकनीकी पक्ष को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में मान्यता मिलना उन कहानियों और कलाकारों के प्रति हमारे विश्वास को साबित करता है, जिनका हमने साथ दिया है। ‘एनिमल’ से लेकर ‘आत्मपम्फ्लेट’ तक, और शिल्पा राव का ‘जवान’ के लिए पुरस्कार जीतना – ये सभी हमारे टीम की लगन और रचनात्मकता का प्रमाण हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मैं इस सम्मान के लिए जूरी और हमारे दर्शकों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जो लगातार हमारे सिनेमा को समर्थन देते आ रहे हैं। सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई!”
T-Series की लगातार सफलता
इन पुरस्कारों के माध्यम से एक बार फिर साबित हुआ है कि T-Series न केवल हिंदी बल्कि क्षेत्रीय भाषाओं में भी उम्दा और प्रभावशाली सिनेमा का निर्माण कर रही है। संगीत से लेकर निर्देशन और तकनीकी गुणवत्ता तक, कंपनी का योगदान भारतीय सिनेमा को नए स्तर पर ले जा रहा है।