Interview: राजनीति में खुद को फिट कर पाती हूं क्योंकि मुझे अपनी बात मजबूती से रखना पसंद है: स्वरा भास्कर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 02:16 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शादीशुदा ज़िंदगी में प्यार हो, तकरार हो या फिर रोज का पंगा – यही रिश्ते की असली खूबसूरती है। इसी थीम को मज़ेदार अंदाज़ में पेश कर रहा है जियो हॉटस्टार का नया शो ‘पति पत्नी और पंगा’। इस शो की ख़ास बात यह है कि इसमें असल ज़िंदगी के पति-पत्नी ,अभिनेत्री स्वरा भास्कर और पॉलिटिशियन फहद अहमद , अपनी केमिस्ट्री को ऑन-स्क्रीन भी जिंदा करने वाले हैं। इसी के चलते अभिनेत्री स्वरा भास्कर और पॉलिटिशियन फहाद अहमद ने पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स, जगबाणी और हिंद समाचार के लिए संवाददाता संदेश औलख शर्मा से खास बातचीत की। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश 

सवाल: पति-पत्नी होकर साथ काम करना आसान है या ज्यादा मुश्किल?
स्वरा:
देखिये, सच कहूँ तो शुरू में मुश्किल था। क्योंकि फहद बिल्कुल तयार नहीं। मैंने जिद की कि "चलो इसे एक साथ करते हैं, ये एक नया अनुभव होगा।" और अब देख लीजिये इनको भी ज्यादा मजा आ रहा है शो में। मुझे लगता है ये एक तारीख थी जिसमें हम दोनो एक दूसरे के और करीब आये। हां, शुरू में टेंशन थी कि रबू (बेटी ) को कैसे मैनेज करेंगे, शूटिंग और घर का बैलेंस कैसा होगा। हम सोचते थे कि कहिए रबू (बेटी) को मिस ना कर दे। लेकिन धीरे-धीरे रूटीन बन गया और चीजें सुचारू रूप से चलने लगीं। और अब तो मुझे लगता है कि हम दोनों एक टीम की तरह मजबूत हो गए हैं।
फहद: मैं सच बोलूं तो मैंने पहले ही मन कर दिया था। मुझे लगा कि एक्टिंग और शो मेरा जोन नहीं है। लेकिन मैंने सोचा कि मेरी बीवी स्वरा हर एक राजनीतिक अभियान में, रैलियों में, सार्वजनिक कार्यक्रमों में, हर जगह मेरा हाथ पकड़ के चलती है। मुझे समर्थन करती है बिना शिकायत किये। तो मैंने सोचा कि जब वो मेरे लिए इतना करती है तो मैं उसके लिए एक शो क्यों नहीं कर सकता? और ईमानदारी से अब लगता है कि मैंने सही फैसला लिया। मुझे यहां अपना एक नया वर्जन देखने को मिल रहा है।

सवाल: शादी के बारे में असल जिंदगी में कौन-सी बात सबसे अलग निकली, जो ऑनस्क्रीन से बिल्कुल अलग थी?
स्वरा: मुझे तो सबसे बड़ा सरप्राइज़ ये मिला कि फहद में एक छिपा हुआ टैलेंट है! मुझे लगा कि वो सिर्फ राजनीति और भाषण तक ही सीमित हैं, लेकिन शो में मैंने उनकी एक अलग साइड देखी। मुझे उन पर बहुत गर्व महसूस हुआ। कभी-कभी इंसान के अंदर एक ऐसी चमक होती है जो बस सही वक्त पर निकलती है और मेरे लिए वो पल था जब फहद ने शो किया। और एक और चीज़, शादी के बाद जब रबू आये तो हम दोनों के बीच पर्सनल टाइम कम हो गया था। इस शो ने हमने वापस लिया वो क्वालिटी टाइम दिया जो हम मिस कर रहे थे। मतलब, काम के साथ रिश्ते को पोषित करने का एक नया तरीका मिल गया।

फहाद: मैं कहता हूं स्वरा एक सुपरवुमन है। हर चीज़ को मैनेज करने की उसके अंदर एक नेचुरल एबिलिटी है घर, करियर, बेबी और अब शो। मुझे कभी लगता है मैं एक चीज़ में अटक जाता हूँ पर वो सब स्मूथ कर देती है। और जैसा स्वरा ने कहा, ये शो हमारे लिए एक आशीर्वाद बना क्योंकि इसने हमें एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका दिया। अब तो मैं सोचता हूं कि ये मेरा एक सबसे अच्छा निर्णय था कि मैंने हां बोला।

सवाल: अगर भूमिका बदल जाये तो स्वरा राजनीति में और फहद अभिनय में तो कैसा लगेगा?
स्वरा: मुझे लगता है फहाद एक्टिंग में थोड़ा कॉन्शियस फील करते हैं, वो कैमरे के सामने अपनी नेचुरल सेल्फ दिखाने में झिझकते हैं। लेकिन अगर वो कोशिश करते तो उनकी ईमानदारी और ईमानदारी उनके प्रदर्शन में दिखती, और शायद लोग हमें सादगी पसंद करते। राजनीति में मैं शायद अपने आप को फिट कर पाती हूं क्योंकि मुझे बहस करनी है, मुद्दों पर बोलना है, और अपनी बात मजबूती से रखना पसंद है। मैं ज्यादा मुखर हूं और मुझे लगता है कि पब्लिक कनेक्ट भी कर पाती हूं।

फहाद: देखिये, मैं एक्टिंग काम से ही दूर भागता हूं। मैं मानता हूं कि मेरे पास वह प्राकृतिक आकर्षण या स्क्रीन प्रेजेंस नहीं जो स्वरा के पास है। वो कैमरे के सामने चमकती है और मैं शर्मीला हो जाता हूं। लेकिन अगर वो राजनीति में आये तो वो ज़बरदस्त चलेगी। उसके अंदर नेतृत्व है, आवाज उठाना आता है, और सबसे बड़ी बात वह सच बोलती है और सच्चाई से समझौता नहीं करती। मुझे लगता है अगर कल वो चुनाव लड़े तो जनता उसके साथ खड़ी हो जाएगी।


सवाल: क्या शो का टाइटल खुद बहुत दिलचस्प है आपके हिसाब से असली "पंगा" शादीशुदा जिंदगी में क्या होता है?
स्वरा: शादी में असली "पंगा" छोटी-छोटी नोक झोक होती है। पर मुझे लगता है ये पंगे ही रिश्ते को और दिलचस्प बनाते हैं। कभी-कभी छोटी-छोटी बातों पर हमारी लड़ाइयां होती हैं। हर लाडिया के बाद प्यार और बढ़ता कभी-कभी सज़ा भी होती है जैसे अगर मैं गुस्सा हो जाऊं वो मनाए। मुझे लगता है अगर ये छोटी-छोटी नोक-झोंक ना हो तो शादी बोरिंग हो जाती है। ये पंगे ही शादी का तड़का है। फिर जिंदगी में का मजा आजाता


सवाल: स्वरा, मां बनने के बाद जब आपने दोबारा कैमरे पर वापसी की तो अनुभव कैसा रहा?
स्वरा: ये एक्सपीरियंस मेरी जिंदगी का सबसे इमोशनल चैप्टर था। जैसा ही बच्चा पैदा होता है, माँ भी एक नई तरह से अदा होती है। मुझे लगा कि मुझे एक्टिंग की दुनिया दोबारा एक नई नज़र से देखने को मिल रही है। पहले मैं सिर्फ अपनी परफॉर्मेंस के बारे में सोचती थी, अब मुझे अपने साथ रबू का भी ख्याल रखना पड़ता था। सेट पर उसको साथ ले जाना, ब्रेक में उसे नर्स करना, और फिर कैमरे के सामने वापस एक डैम फ्रेश एनर्जी के साथ आना ये एक अलग ही चैलेंज था। लेकिन इस प्रक्रिया ने मुझे और मजबूत बनाया। मुझे लगा कि माँ बनने के बाद मेरी एक्टिंग और भी गहरी हो गई है।


सवाल: बच्चे और शूटिंग के बीच बैलेंस बनाने का सबसे बड़ा चैलेंज क्या है?
स्वरा: सबसे बड़ा चैलेंज है टाइम। माँ होना अपने आप में एक पूरी नौकरी है जिसमें कोई छुट्टी नहीं होती। कभी नींद त्याग करनी पड़ती है, कभी अपना व्यक्तिगत आराम। शूटिंग के कठिन शेड्यूल में भी दिमाग हमेशा रबू होती है। एक माँ के लिए अपराध बोध भी होता है कि "क्या मैं काफ़ी कर रही हूँ?" लेकिन मैंने सीखा है कि अपने अपराध बोध को दूर करना पड़ता है और हर क्षण को शुद्ध समर्पण से जीना पड़ता है। क्योंकि आपके बच्चे को पता है आप सबसे अच्छा कर रहे हो। घर पे माँ, सेट पर अभिनेता ये दोहरी भूमिका मुझे एक ही दिन में निभाना होता है। ये यात्रा में बहुत मजा आ रहा है


सवाल: शूटिंग से लौट कर जब अपनी बेटी के पास जाती हैं तो वह पल कैसा होता है?
स्वरा: वो मेरी जिंदगी के सबसे अनमोल पल होते हैं। जैसे ही मैं घर पूछती हूं पूरा समय उसे ही देती है, सारा तनाव एक सेकंड में घुल जाता है। वो हंसी, वो मासूमियत इतना सुकून देती है कि लगता है दुनिया में और कुछ चाहिए ही नहीं। मैं कोशिश करती हूं कि हमें वक्त फोन साइड में रख दूं, कोई ध्यान भटकाता नहीं, सिर्फ मैं और मेरी बेटी। ये पल मुझे याद दिलाते हैं कि मैं इतना काम किसलिए करती हूं।

सवाल: आपको कौन सा किरदार स्वरा का सबसे ज्यादा पसंद है और क्यों?
फहाद: मुझे स्वरा के सभी किरदार पसंद हैं क्योंकि वो हमेशा कुछ नया ट्राई करती है। लेकिन सबसे ज्यादा मुझे पसंद उसका बोल्ड और कॉन्फिडेंट साइड है। तनु वेड्स मनु में उसका प्राकृतिक आकर्षण था, वीरे दी वेडिंग में उसने एक निडर और निर्भीक महिला दिखाई। मैं उसका ये गुणवत्ता की प्रशंसा करता हूं कि वो सिर्फ सुरक्षित भूमिकाएं नहीं लेता, हमेशा कुछ चुनौतीपूर्ण करती है। मुझे लगता है ऑनस्क्रीन ये खूबियां ही नहीं, ऑफस्क्रीन भी उसको अनोखी बनाती हैं।


सवाल: अगर आपको कभी स्वरा के साथ ऑनस्क्रीन काम करने का मौका मिले तो आप कैसा रोल निभाना चाहेंगे?
फहाद:
मुझे लगता है एक रोमांटिक कॉमेडी हमारे लिए परफेक्ट होगी। जिसमें हमारी नोक-झोंक भी हो, रोमांस भी हो और थोड़ा ड्रामा भी। मैं कल्पना करता हूं कि हम एक शादीशुदा जोड़े के रोल में हैं जिसमें हमेशा लड़ते हैं, लेकिन दिन का अंत एक दूसरे के बिना रह भी नहीं पाता। मुझे लगता है दर्शकों को हमारी असली केमिस्ट्री देखने का मौका मिलेगा और वो भी रिलेट करेंगे। और ईमानदारी से कहूं तो, एक पति-पत्नी के रूप में हम स्क्रीन पर जितने रियल दिखेंगे, उतना शायद कोई और कपल ना दिखे।


सवाल: क्या किसी सीन के दौरन लगा कि ये तो हमारी असल शादीशुदा लाइफ जैसी है?
फहाद: हां, बहुत बार! कभी लगता था कि सेट पर हम वही कर रहे हैं जो घर में होता है। छोटी-छोटी नोक-झोंक, एक दूसरे को ताना मारना, या फिर खुद ही हंस पड़ना सब असली लगता था। मुझे तो कभी-कभी लगता था कि डायरेक्टर ने हमारे घर की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग चला दी है

स्वरा: बिलकुल! कभी डायलॉग्स ऐसे होते थे कि लगता था बस अभी घर आकर हमने यहीं बात की थी। कभी तो हम दोनों खुद सीन के बीच में हंसी नहीं रोक पाते थे। शायद इसी के लिए लोग हमारी केमिस्ट्री को इतने नेचुरल कहते हैं क्योंकि वो असली जिंदगी से ही प्रेरित होती है। लेकिन प्यारी नोक झोक होती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News