सुष्मिता सेन मना रहीं अपना 47वां जन्मदिन, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 12:10 PM (IST)

मुंबई। पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने आज अपने 47वें जन्मदिन की शुरुआत सोशल मीडिया पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर से की। इन वर्षों में, उन्होंने न केवल अपनी शानदार फिल्मों के लिए बल्कि अपने खूबसूरत लुक, दो बेटियों की मां बनने और सही चीजों के लिए खड़े होने के लिए भी सुर्खियां बटोरीं। जश्न के मौके पर, अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी सांझा की और बताया कि कैसे 47 नंबर 13 साल से उनका लगातार साथी रहा है। साथ ही, उन्होंने हिंट दिया कि उनकी लाईफ में कुछ बड़ा होने वाला है।
सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर की और केप्शन में लिखा, "आखिरकार 47!!! एक नंबर जिसने लगातार 13 साल से मेरा पीछा किया है!!! सबसे अविश्वसनीय साल आने वाला है...मैं इसे एक तरह से जानती हूं। लंबे समय से...और अंतत: इसके आगमन की घोषणा करते हुए मैं रोमांचित हूं!!!”
47 नंबर से सुष्मिता के कनेक्शन ने कई फैंस को एक्साइटिड कर दिया है। इस बीच, सुष्मिता सेन केवल 18 वर्ष की थीं जब उन्होंने मिस यूनिवर्स का प्रतिष्ठित खिताब जीता। मिस यूनिवर्स जीतने के कुछ साल बाद सुष्मिता ने फिल्मों में कदम रखा। उन्होंने 'दस्तक', 'बीवी नंबर 1', 'मैं हूं ना' और 'मैंने प्यार क्यों किया' जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने 2015 में बॉलीवुड से ब्रेक लिया। अभिनेत्री ने 2020 में ‘आर्या’ के साथ अपनी डिजिटल स्ट्रीमिंग की शुरुआत की और तब से वह लगातार ओटीटी पर अपने अभिनय कौशल से दर्शकों को लुभा रही हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ममता को अडाणी मुद्दे पर चुप्पी साधे रहने के निर्देश मिले होंगे : अधीर

Corona Cases in India: भारत में दम तोड़ रहा कोरोना, 24 घंटे में 100 से भी कम नए केस

महाराष्ट्र पुलिस को ‘आतंकवादियों’ को खास समुदाय का बताने वाले मॉक ड्रिल करने से रोका गया

त्रिपुरा विस चुनाव: अमित शाह और ममता बनर्जी आज रहेंगे राज्य के दौरे पर