''सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव'' ने दर्शकों की उत्सुकता को किया चरम पर, खास स्क्रीनिंग का हुआ आयोजन

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 03:25 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म "सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव" अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है, और इसके दमदार ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद से दर्शकों की उत्सुकता ने उच्चतम स्तर को छू लिया है। रीमा कागती द्वारा निर्देशित यह फिल्म नासिर शेख और उनके दोस्तों की प्रेरणादायक सच्ची कहानी पर आधारित है, जो मालेगांव जैसे छोटे शहर से होते हुए अपनी खुद की सिनेमा दुनिया बनाने का साहस रखते हैं।

फिल्म की रिलीज़ के लिए तैयारियों के बीच, मेकर्स आज भारत के कई शहरों में खास स्क्रीनिंग आयोजित कर रहे हैं। "सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव" की विशेष स्क्रीनिंग मुंबई, दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद और बेंगलुरु में आयोजित की जा रही है। इस पहल से फिल्म को व्यापक दर्शकों तक पहुंचाने का उद्देश्य है, जिससे सिनेमा प्रेमियों को यह अद्भुत और प्रेरणादायक कहानी बड़े पर्दे पर देखने का अवसर मिलेगा।

अमेजन एमजीएम स्टूडियोज़, एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी के सहयोग से बनी इस फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती ने किया है। फिल्म में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे, और इसे वरुण ग्रोवर ने लिखा है।

"सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव" 28 फरवरी को भारत के साथ-साथ अमेरिका, यूके, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News