‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का ट्रेलर रिलीज, वरुण-जान्हवी की फ्रेश जोड़ी ने जीता दिल

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 03:24 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वरुण धवन और जान्हवी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया। 2 मिनट 54 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में ढेर सारा एंटरटेनमेंट, कॉमेडी और रोमांस देखने को मिला। ट्रेलर से फिल्म की कहानी का भी अंदाजा हो गया है, जिसमें वरुण धवन और जान्हवी कपूर अपने-अपने एक्स को जलाने और उनकी शादी तुड़वाने की कोशिश करते हैं, लेकिन आखिरकार दोनों के बीच खुद प्यार पनपने लगता है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

शशांक खेतान और धर्मा प्रोडक्शन की रॉम-कॉम फैमिली एंटरटेनर
फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है, जो ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी फिल्मों के बाद एक बार फिर वरुण धवन के साथ उसी रोमांटिक-कॉमेडी अंदाज में लौटे हैं। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में वरुण और जान्हवी के अलावा सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में वरुण धवन का चिर-परिचित देसी स्टाइल और मजेदार पंच लाइन्स दर्शकों को खूब पसंद आईं।

दशहरा पर होगी रिलीज, ‘कांतारा चैप्टर 1’ से टक्कर
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ इस साल 2 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की सीधी टक्कर ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ से होगी, जो पहले से ही बड़े बज पर सवार है। ऐसे में वरुण धवन और जान्हवी कपूर की इस रॉम-कॉम फैमिली एंटरटेनर के लिए बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News