सुनील शेट्टी ने ‘आज़ाद’ के डेब्यू स्टार्स अमन देवगन और राशा ठडानी को दी शुभकामनाएं
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 01:29 PM (IST)
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए ‘आज़ाद’ फिल्म के डेब्यू स्टार्स अमन देवगन और राशा ठडानी के लिए समर्थन और शुभकामनाएं दी हैं। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म, अपने दिलचस्प ट्रेलर और शानदार गानों के चलते पहले से ही चर्चा में है।
इंस्टाग्राम पर दी शुभकामनाएं
सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में ‘आज़ाद’ का पोस्टर शेयर करते हुए इन नवोदित कलाकारों के लिए एक भावुक संदेश लिखा। उन्होंने लिखा, “दो नए सितारों के लिए… यह तुम्हारा पल है। फ्राइडे फीवर को अपनी खुशी पर हावी मत होने देना। पहली फिल्म हमेशा खास होती है, हर पल को जी लो। तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं।”
डेब्यू स्टार्स के लिए खास संदेश
सुनील शेट्टी ने अपने संदेश के जरिए न केवल अमन और राशा को अपना समर्थन दिया, बल्कि उन्हें अपने करियर के इस महत्वपूर्ण पड़ाव का आनंद लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
भावनात्मक कहानी पेश करेगी ‘आज़ाद’
रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म इंसानों और जानवरों के बीच के अटूट रिश्ते की भावनात्मक कहानी को बयां करती है। इसमें प्यार, वफादारी और साहस की एक रोमांचक यात्रा दिखाई जाएगी। ‘आज़ाद’ 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।