श्रीकांत ओडेला ने पेश किया द पैराडाइज का नया पोस्टर, नजर आया नेचुरल स्टार नानी का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन!
punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 01:25 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। द पैराडाइज को लेकर बढ़ा जबरदस्त क्रेज! 'दसरा' जैसी रियल और ज़मीन से जुड़ी ब्लॉकबस्टर देने वाले डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला ने एक बार फिर दर्शकों को चौंका दिया है। इस बार उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'द पैराडाइज़' का एक दमदार नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें नेचुरल स्टार नानी का बेहद करीब से और पहले कभी न देखा गया लुक दिखाया गया है जो वाकई हैरान कर देने वाला है।
आज सुबह रिलीज़ हुए इस पोस्टर में नानी का एक दमदार, सख्त और पूरी तरह बदला हुआ रूप दिखता है, जैसा दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा। उनके चेहरे की सच्चाई, आंखों की तीव्रता और लुक की हर छोटी-छोटी बात मिलकर एक ऐसा असरदार दृश्य बनाती हैं जो हिला देने वाला है। ये लुक बोल्ड है, अलग है और रोंगटे खड़े कर देने वाला है। ये साफ इशारा है कि द पैराडाइज कोई आम फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसा अनुभव है जो सामने आने वाला है।
Presenting Natural Star @NameisNani as '𝐉𝐀𝐃𝐀𝐋' from #TheParadise 💥💥
— SLV Cinemas (@SLVCinemasOffl) August 8, 2025
It started as a braid.
It ended as a revolution.
In CINEMAS 𝟐𝟔𝐭𝐡 𝐌𝐀𝐑𝐂𝐇, 𝟐𝟎𝟐𝟔.
Releasing in Telugu, Hindi, Tamil, Kannada, Malayalam, Bengali, English, and Spanish.
Natural Star… pic.twitter.com/86nP8UK6sE
इस सिनेमा की आंधी के पीछे हैं श्रीकांत ओडेला, जिनकी सोच और बारीकी से की गई क्रिएटिव डिटेलिंग ने उन्हें देशभर में चर्चा का विषय बना दिया है। हर अपडेट चाहे वो ऐलान हो या पोस्टर ओडेला बार-बार ये साबित कर रहे हैं कि वो देश के सबसे दिलचस्प फिल्ममेकर्स में से एक बनते जा रहे हैं। उनके अंदर ऐसी दुनिया रचने की काबिलियत है जो दिल को छूती है, और उनकी इमोशनल विज़ुअल्स सिर्फ फैन्स ही नहीं, पूरी फिल्म इंडस्ट्री का ध्यान खींच रही हैं।
'दसरा' जैसी ब्लॉकबस्टर देने के बाद नानी और श्रीकांत ओडेला एक बार फिर साथ आए हैं, और इस बार ये ओडेला की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है। नानी, जो लगातार हिट फिल्मों में नजर आ रहे हैं, इस रोल में एकदम नया और अनदेखा अवतार लेकर आ रहे हैं, जो एक बार फिर साबित करता है कि वो वाकई एक सच्चे पैन-इंडिया सुपरस्टार बन चुके हैं।
इस दमदार कास्ट में अब राघव जुयाल भी शामिल हो गए हैं, जो फिल्म में एक अहम किरदार निभा रहे हैं। अपनी बहुमुखी प्रतिभा और जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस के लिए पहचाने जाने वाले राघव की एंट्री से फिल्म में एक और दिलचस्प रंग जुड़ गया है, जो दर्शकों को हैरान भी करेगा और बांधे भी रखेगा।
और ये तो बस शुरुआत है। मेकर्स आज शाम 5:05 बजे एक और जबरदस्त पोस्टर दिखाने वाले हैं, जो हमें द पैराडाइज की मुश्किल और दमदार दुनिया में और अंदर तक ले जाएगा।
इस जोश में और भी जान डालता है अनिरुद्ध रविचंद्र द्वारा बनाया गया फिल्म का ओरिजिनल म्यूज़िक। इसमें खुद अनिरुद्ध और अर्जुन चंडी ने आवाज़ दी है । जैसा विजुअल है, वैसी ही ये म्यूज़िक भी है यानी दमदार, डूबने लायक और फिल्म के माहौल से बिल्कुल मेल खाती हुई, जो इसे और भी खास बना देती है।
SLV सिनेमाज के बैनर तले बनी द पैराडाइज 26 मार्च 2026 को बड़े पर्दे पर धूम मचाने आ रही है और वो भी 8 भाषाओं में: हिंदी, तेलुगु, तमिल, इंग्लिश, स्पेनिश, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम। एक दमदार डायरेक्टर, जबरदस्त स्टारकास्ट और इतना बड़ा पैमाना देखकर साफ है कि द पैराडाइज सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक बड़ा कल्चर बनने वाला तूफान है।