गांव से ग्लैमर तक: प्राइम वीडियो की पंचायत सीज़न 4 के एक्टर्स का स्पोर्टी फोटोशूट बना चर्चा का विषय!

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 05:33 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दुनियाभर में अपनी सादगी भरी कहानी और दिल छू लेने वाले ह्यूमर से लोगों का दिल जीतने के बाद, प्राइम वीडियो की पंचायत सीजन 4 एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है। इस बार कहानी के साथ-साथ कास्ट ने स्टाइल का भी तड़का लगा दिया है। शो की प्यारी टीम ने हाल ही में पिकलबॉल थीम पर एक फोटोशूट करवाया है, जिसमें हर एक किरदार अलग ही अंदाज़ में नजर आ रहा है।

फैन्स के लिए एक दिलचस्प सरप्राइज़ में, प्राइम वीडियो ने हाल ही में 'फुलेरा में पिकलबॉल सीजन' का नया फोटोशूट रिलीज़ किया है। इस बार पंचायत सीजन 4 की कास्ट ने अपने देसी और सादगी भरे लुक्स को छोड़कर स्टाइलिश टेनिस-इंस्पायर्ड आउटफिट्स पहन लिए हैं। ग्राम पंचायत की ये टीम अब पूरी तरह रनवे रेडी लग रही है और सोशल मीडिया पर लोग इनके इस नए अवतार को देखकर हैरान भी हैं और बेहद एक्साइटेड भी।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

इन फोटोज़ में जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, सान्विका, चंदन रॉय, फैसल मलिक, दुर्गेश कुमार और अशोक पाठक एक टेनिस कोर्ट सेटअप में मस्ती भरे लेकिन स्टाइलिश अंदाज़ में नजर आ रहे हैं। सभी ने विंटेज-स्टाइल एथलेटिक कपड़े, स्वेटबैंड्स, वाइज़र और रैकेट्स के साथ एकदम अलग लुक अपनाया है। कहीं क्रिस्प पोलो शर्ट्स हैं, तो कहीं वर्सिटी निट्स, प्लीटेड स्कर्ट्स और कूल-टोन्ड ट्रैकसूट्स हर लुक में एक मज़ेदार, मॉडर्न और यूथफुल वाइब दिख रही है, जो इस कैंपेन की एनर्जी को और भी मज़बूत बना रही है।

द वायरल फीवर के बैनर तले बनी पंचायत सीज़न 4 को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने तैयार किया है। इसकी कहानी चंदन कुमार ने लिखी है और निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा व अक्षत विजयवर्गीय ने किया है।

इस बार भी दर्शकों के फेवरेट सितारे जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार, अशोक पाठक और पंकज झा फिर से अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से दिल जीतने को तैयार हैं। इस सीज़न में कहानी और गहराई से जुड़ती है, दांव बड़े हैं और भावनाएं पहले से ज़्यादा गूंजती हैं। पंचायत सीज़न 4 फिर एक बार वही पुराना देसी एहसास देने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह दिल को छू जाने वाली कहानी अब सिर्फ और सिर्फ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News