कानूनी पचड़े में फंसे साउथ सुपरस्टार महेश बाबू, उपभोक्ता अदालत ने भेजा नोटिस

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 03:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क : साउथ के मशहूर अभिनेता महेश बाबू एक कानूनी विवाद में उलझ गए हैं। हैदराबाद की एक महिला डॉक्टर ने उनके खिलाफ रियल एस्टेट घोटाले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। डॉक्टर का आरोप है कि उन्होंने एक प्लॉट खरीदने के लिए करीब 34.8 लाख रुपये दिए, लेकिन जिस जमीन की बात की गई थी, वह असल में मौजूद ही नहीं थी।

रंगा रेड्डी जिला उपभोक्ता आयोग ने भेजा नोटिस

इस शिकायत के आधार पर, तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले की उपभोक्ता अदालत ने अभिनेता महेश बाबू को कानूनी नोटिस भेजा है। डॉक्टर का कहना है कि उन्होंने जिस रियल एस्टेट कंपनी से यह जमीन खरीदी थी, उसके विज्ञापन में महेश बाबू को ब्रांड एंबेसडर के रूप में देखा और उसी भरोसे उन्होंने निवेश का फैसला किया।

महेश बाबू पहले भी कर चुके हैं रियल एस्टेट ब्रांड्स का प्रचार

महेश बाबू पहले भी कई रियल एस्टेट कंपनियों के प्रचार में नजर आ चुके हैं। इस बार जिस कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है, वह है साई सूर्या डेवलपर्स। डॉक्टर के मुताबिक, अभिनेता की लोकप्रिय छवि और ब्रांड प्रचार से प्रभावित होकर उन्होंने यह पैसा निवेश किया था।

ईडी की जांच में भी हो चुका है नाम शामिल

इससे पहले अप्रैल 2025 में, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी महेश बाबू से साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की थी। इस मामले में कंपनी के मालिक कंचरला सतीश चंद्र गुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने ग्रीन मीडोज नामक प्रोजेक्ट में निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया।

प्रोजेक्ट के ब्रांड एंबेसडर थे महेश बाबू

बताया जा रहा है कि महेश बाबू को इस प्रोजेक्ट का प्रचार करने के लिए करीब 5.9 करोड़ रुपये नकद और चेक के रूप में दिए गए थे। हालांकि सूत्रों के अनुसार, महेश बाबू के खिलाफ अब तक सीधी कोई जांच नहीं चल रही है। यह भी संभव है कि उन्होंने इस घोटाले की जानकारी के बिना ही ब्रांड का प्रमोशन किया हो।

अब तक नहीं आया महेश बाबू का कोई बयान

इस पूरे मामले में अब तक न तो महेश बाबू और न ही उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है। सभी की नजरें अब इस बात पर टिकी हैं कि अभिनेता इस मुद्दे पर क्या स्पष्टीकरण देते हैं और आगे जांच में क्या तथ्य निकलकर आते हैं।

फिल्मी करियर की बात करें तो महेश बाबू को आखिरी बार साल 2023 में आई फिल्म 'गुंटूर करम' में देखा गया था। फिलहाल वह निर्देशक एस.एस. राजामौली के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'SSMB 29' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News