Sonu Sood ने अपने जन्मदिन पर फैंस को दी ट्रीट, अपकमिंग फिल्म ''फतेह'' की रिलीज डेट की अनाउंस

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 03:45 PM (IST)

मुबई। नेशनल हीरो सोनू सूद आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'फतेह' की रिलीज डेट की घोषणा की, जो एक साइबर क्राइम थ्रिलर है और सोनू सूद की निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। सोनू सूद ने इसकी घोषणा एक नए पोस्टर की एक फ़ोटो के साथ की, जिसने निश्चित रूप से फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ा दी है, जो 10 जनवरी, 2025 को रिलीज हो रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए सूद ने लिखा, "बी रेडी फॉर दी नेशन्स बेस्ट एक्शन फिल्म।"  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

सूद ने जैसे ही पोस्ट डाला, उनके फैंस और शुभचिंतकों ने कमेंट सेक्शन में प्रशंसा की बाढ़ ला दी। उन्होंने कहा कि कहानी "महत्वपूर्ण" है और इस पर सभी का ध्यान चाहिए। शक्ति सागर प्रोडक्शन्स और ज़ी स्टूडियोज द्वारा निर्मित, 'फतेह' में सूद नसीरुद्दीन शाह और जैकलीन फर्नांडीज के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे। 

'फतेह', जो एक डायरेक्टर के रूप में सूद की डेब्यू फिल्म है, साइबर क्राइम के वास्तविक जीवन के उदाहरणों पर प्रकाश डालेगी। ज़ी स्टूडियोज़ और शक्ति सागर प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी यह फिल्म अपने एक्शन सीन्स के साथ भारतीय एक्शन को एक पायदान ऊपर ले जाने का वादा करती है, जिसे टॉप हॉलीवुड तकनीशियन्स की देखरेख में डिजाइन और शूट किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News