वरुण धवन–जाह्नवी कपूर की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में लौट आया सोनू निगम का जादू
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 12:16 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सालों बाद, सोनू निगम का आइकॉनिक चार्टबस्टर “बिजुरिया” फिर से गूंज उठा है — और इस बार धमाका और भी बड़ा है! वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग एंटरटेनर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के लिए रिलीज़ हुआ यह गाना, 2025 का “डांस एंथम” बनने को तैयार है।
जहाँ ओरिजिनल बिजुरिया ने 90s को झुमाया था, वहीं इस बार तनिष्क बागची के रीइमैजिनेशन और प्रोडक्शन ने गाने को दिया है नया हाई-वोल्टेज तड़का। सोनू निगम की सदाबहार आवाज़ को मिली है असीस कौर की नई-नवेली नटखट वाइब, और दोनों की जुगलबंदी ने बना दिया है इसे ग्लोबल ग्रूव> वीडियो में वरुण–जाह्नवी की जबरदस्त केमिस्ट्री, हॉट डांस मूव्स और फुल-ऑन ग्लैम वाइब्स स्क्रीन पर आग लगा देते हैं। उनका कैची हुकस्टेप और पॉपिंग विज़ुअल्स इस गाने को पार्टी, शादी और हर सेलिब्रेशन का पहला डांस ट्रैक बना देंगे।
सोनू निगम कहते हैं, “बिजुरिया मेरे लिए सिर्फ गाना नहीं, एक इमोशन है. इस बार इसे नए रंग में सुनाना मेरे लिए नॉस्टैल्जिक और रोमांचक दोनों है. तनिष्क ने इसमें नई जान फूंकी है और वरुण-जाह्नवी ने स्क्रीन पर जादू कर दिया है। वरुण धवन बोले, “इस गाने को सुनते ही नॉस्टैल्जिया हिट कर गया। लेकिन इस नए वर्ज़न की एनर्जी बिल्कुल क्रेज़ी है — शूटिंग के बाद से ही इसका बीट मेरे दिमाग से नहीं निकल रहा।
जाह्नवी कपूर कहती हैं, “ये गाना हमेशा से डांस फ्लोर की जान रहा है, और इसे वापस लाकर शूट करना बेहद मज़ेदार रहा. पुराना चार्म और नई एनर्जी का कॉम्बो इसे इर्रिसिस्टिबल बनाता है। सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, डायरेक्टर शशांक खेतान की डायरेक्शन में, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, रोहित सराफ, सन्या मल्होत्रा और मनीष पॉल जैसे फ्रेश एन्सेम्बल कास्ट के साथ 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। अब बस तैयार हो जाइए — बिजुरिया फिर से दिलों और डांस फ्लोर्स पर राज करने आ गई है!