सोनू निगम ने IIFA पर उठाए सवाल, ब्यूरोक्रेसी के दबाव में नॉमिनेशन नहीं मिलने पर लगाए आरोप
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 03:32 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम सोशल मीडिया पर काफी मुखर रहते हैं और अक्सर गंभीर मुद्दों पर खुलकर बोलते नजर आते हैं। हाल ही में सिंगर ने इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA) पर एक गंभीर आरोप लगाया है और दावा किया कि राजस्थान ब्यूरोक्रेसी की वजह से उन्हें बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का नॉमिनेशन नहीं मिला। इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठाने के बाद वह सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, "धन्यवाद आईफा... आखिरकार आपको राजस्थान ब्यूरोक्रेसी को जवाब भी तो देना था।" इस पोस्ट में उन्होंने अपनी नई रिलीज़ फिल्म 'भूल भुलैया-3' के गाने 'मेरे ढोलना 3.0' का लिंक शेयर किया, जिसे उन्होंने अपनी आवाज दी है। इ
मालूम हो आईफा अवार्ड्स 2025 8 से 9 मार्च के बीच जयपुर में आयोजित हुआ था और सोनू निगम का यह आरोप पिछले कुछ समय से चल रही घटनाओं से जुड़ा हुआ है।
सोनू निगम ने दिसंबर 2024 में जयपुर में आयोजित 'राइजिंग राजस्थान' कार्यक्रम में परफॉर्म किया था, जहां राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य मंत्री भी उपस्थित थे। हालांकि, वे शो को बीच में ही छोड़कर चले गए, जिससे सोनू निगम नाराज हो गए। इस घटना को लेकर सिंगर ने एक वीडियो शेयर कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।