भट्ट फैमिली में चल रही ‘Sibling war’! सौतेले भाई ने Alia Bhatt को कहा ‘पानी कम’
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 02:03 PM (IST)

मुंबई। आलिया भट्ट बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती बन चुकी है। एक कारण तो एक्ट्रेस की एक्टिंग है और दूसरा ये की वो एक स्टारकिड हैं। जैसा की सभी जानते हैं आलिया बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर महेश भट्ट की बेटी हैं। आलिया की एक बड़ी बहन शाहीन और दो सौतेले भाई-बहन पूजा और राहुल भट्ट हैं। आपको बता दें कि अब एक्ट्रेस के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने आलिया को लेकर कुछ बातें कही हैं।
महेश भट्ट की पहली पत्नी के बेटे राहुल का मानना है कि आलिया उनकी सगी बहन पूजा भट्ट की तुलना में आधी भी नहीं हैं। हालांकि एक्ट्रेस अपने टैलेंट को ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’, ‘हाईवे’, ‘डियर जिंदगी’, ‘उड़ता पंजाब’ जैसी शानदार फिल्मों के जरिए साबित कर चुकी हैं। आपको बतां दे कि संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ में जबरदस्त एक्टिंग के लिए एक्ट्रेस को नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।
एक्ट्रेस के सौतेले भाई ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी बहनों के साथ अपने बॉन्डिंग को लेकर बात की। राहुल ने कही कि वे अपनी सौतेली बहनों यानी आलिया और शाहीन के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं, लेकिन वे उन लोगों में से नहीं है जो रेज किसी को कॉल करे, वे लोगों के साथ एक लिमिट में रहते हैं।
बातो ही बातों में भाई राहुल भट्ट ने आलिया की बेहद तारीफ की, उन्होंने कही की आलिया काफी अच्छी एक्ट्रेस हैं। वो एक अच्छी इंसान भी है, उन्हें पता है लोगों के साथ कैसे काम किया जाता है, लेकिन अगर आलिया का मुकाबला उनकी सगी बहन पूजा भट्ट से किया जाए तो वे वे पानी कम हैं।
राहुल का कहना है कि चारों भाई-बहनों में सबसे टैलेंटेड है पूरा भट्ट। उन्होंने कहा कि आलिया, एक्टिंग हो या फिटनेस हो या लुक्स हो वो पूजा भट्ट का मुकाबला नहीं कर सकती। आपको बतां दें कि राहुल एक फिटनेस ट्रेनर हैं जो की बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तियों को फिट करने में मदद कर चुके हैं।
इसी के साथ राहुल ने अपनी सगी बहन पूजा भट्ट के करियर को लेकर भी बात की। उन्होंने कही की पूजा भट्ट ने अपने चढ़ते करियर के पीक पर ब्रेक लिया था, लेकिन अब वो ऑटीटी के जरिए इंडस्ट्री में वापसी कर रहीं है। भाई पाहुल का ये भी मानना है की पूजा ही एक ऐसी इंसान है जो उनके पिता के काम को आगे बढ़ा सकती है क्योंकि फिल्मों की असल समझ सिर्फ उन्हे है।