इम्तियाज अली ने मुझे विश्वास दिलाया कि मैं एक्टर बन सकती हूं : श्रेया चौधरी
punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 03:06 PM (IST)
नई दिल्ली। बंदिश बैंडिट्स सीजन 2 रिलीज हो चुका है, और दर्शकों की निगाहें एक बार फिर इस बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज की प्रमुख अदाकारा श्रेया चौधरी पर टिकी हुई हैं। अपनी बेहतरीन अदाकारी और आकर्षक व्यक्तित्व के लिए चर्चा में आईं श्रेया ने इस सफलता का श्रेय निर्देशक इम्तियाज़ अली को दिया है।
बहुत कम लोग जानते हैं कि श्रेया ने इम्तियाज़ अली की शॉर्ट फिल्म ‘द अदर वे’ में भी काम किया था। 2020 में रिलीज हुए ‘बंदिश बैंडिट्स’ के पहले सीजन के साथ ही श्रेया रातों-रात स्टार बन गई थीं।
इम्तियाज अली ने हमेशा नई प्रतिभाओं को सामने लाने में अहम भूमिका निभाई है। त्रिप्ती डिमरी, अभय देओल, अविनाश तिवारी, नरगिस फाखरी जैसे कई चेहरे उनके प्रोजेक्ट्स से पहचान बना चुके हैं।
इम्तियाज अली के साथ दोबारा काम करने की ख्वाहिश जाहिर करते हुए श्रेया कहती हैं, “इम्तियाज़ सर ने मुझे यकीन दिलाया कि मैं एक्टिंग को अपना करियर बना सकती हूं। उनके साथ काम करके मुझे ये समझ आया कि बड़े सपने देखना और उन्हें पूरा करने की कोशिश करना मुमकिन है। उनके साथ काम करने का अनुभव मेरे लिए बेहद खास और सीखने लायक था। मैं बस दुआ कर रही हूं कि एक दिन मैं इम्तियाज अली की फिल्म में मुख्य भूमिका निभा सकूं।”
आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो श्रेया चौधरी बोमन ईरानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द मेहता बॉयज़’ में भी नजर आएंगी, जिसमें वह अविनाश तिवारी के साथ मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी।