पति राहुल संग श्रध्दा आर्या ने शेयर की अपने नए घर की तस्वीरें, लिखा ''ये तेरा घर...''
punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2022 - 10:54 AM (IST)

हाल ही में ‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रध्दा आर्या ने अपने पति राहुल के साथ अपने नए घर की तस्वीरें अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की हैं। श्रध्दा अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है। कपल की फोटोज़ में इनका स्ट्रोंग बॉंन्ड साफ नज़र आता है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लविंग हसबैंड को साथ अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं।
पहले यह जान लीजिए कि, श्रध्दा आर्या ने राहुल को 1 साल तक डेट किया था और उसके बाद दोनों नो 16नवंबर 2021 को दिल्ली में शादी रचाई थी। अचानक हुई इस शादी से हर कोई हैरान था। हालांकि, अब यह कपल अपनी मैरिड लाईफ में बेहद खुश हैं। पेशे से राहुल एक नेवी ऑफिसर हैं।
अब बात करते हैं एक्ट्रेस ने जो लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की, श्रध्दा ने 14 अप्रैल 2022 को अपने इंस्टा हैंडल से अपने पति राहुल के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उलका खूवसूरत घर नज़र आ रहा है। इन फोटोज के शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा ‘ये तेता घर ये मेरा घर, ये घर बहुत हसीन हैं’।