‘द वाइव्स’ दिखाएगी बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस महिलाओं के पीछे छिपे अनकहे सच

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 05:52 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राष्ट्रीय पुरस्कार और पद्मश्री से सम्मानित प्रसिद्ध फिल्मकार मधुर भंडारकर, जो समाज पर अपनी बोल्ड और बेबाक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, अब अपनी अगली फिल्म ‘द वाइव्स’ के ज़रिए बॉलीवुड के चमकते संसार की तहों को उजागर करने जा रहे हैं। इस साल की शुरुआत में घोषित की गई यह फिल्म आज मुंबई में फ्लोर पर जा रही है। फिल्म में सोनाली कुलकर्णी, मौनी रॉय, रेजिना कैसेंड्रा, राहुल भट्ट, सौरभ सचदेव, अर्जन बाजवा और फ्रेडी दारूवाला जैसे कलाकार नजर आएंगे।

मधुर भंडारकर ने कहा, “द वाइव्स के ज़रिए मैं समाज की एक और चमकदार परत को हटाकर उसकी असली सच्चाई को सामने लाना चाहता हूं। यह फिल्म उन महिलाओं की ज़िंदगी की सच्चाइयों, संघर्षों और मजबूती को दिखाएगी जिन्हें अक्सर देखा तो जाता है, लेकिन सुना नहीं जाता।”

‘चांदनी बार’, ‘पेज 3’, ‘फैशन’, ‘हीरोइन’, ‘ट्रैफिक सिग्नल’ और ‘बबली बाउंसर’ जैसी फिल्मों के माध्यम से समाज के चकाचौंध भरे परिदृश्य के पीछे की कड़वी सच्चाइयों को दिखाने वाले भंडारकर अब बॉलीवुड की स्टार वाइव्स की रहस्यमयी दुनिया में झांकेंगे एक ऐसी दुनिया जिसमें स्कैंडल, गॉसिप और चौंकाने वाली भव्यता छिपी हुई है, जिसे बहुत कम लोग देख पाते हैं।

समाज की परंपराओं को चुनौती देने वाली कहानियों के दशकों लंबे अनुभव के साथ, भंडारकर अब ग्लैमर की चमक के पीछे छिपे अंधेरे को उजागर करेंगे। उनका सटीक और प्रामाणिक दृष्टिकोण दर्शकों को बॉलीवुड के एलीट वर्ग की असल दुनिया से रूबरू कराएगा। ‘द वाइव्स’ भंडारकर की निर्माता प्रणव जैन (पी जे मोशन पिक्चर्स) के साथ दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों की फिल्म इंडिया लॉकडाउन ओटीटी पर रिलीज़ होकर दर्शकों के दिलों को छू चुकी है।

प्रणव जैन ने कहा, “मधुर सर के साथ दोबारा काम करना बेहद रोमांचक है। उनके पास ऐसी कहानियां कहने की अनोखी कला है जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं। द वाइव्स एक आंखें खोलने वाली फिल्म होगी और मैं इस तरह के ईमानदार और ज़रूरी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा हूं।”

भंडारकर एंटरटेनमेंट और पी जे मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म निर्देशक की चर्चित फिल्मोग्राफी में एक और विचारोत्तेजक फिल्म के रूप में जुड़ने जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News