शर्वरी बनीं बॉलीवुड की नई सेंसेशन, बड़े निर्देशकों की पसंद बनीं उभरती स्टार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 05:23 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शर्वरी तेजी से सफलता की राह पर आगे बढ़ रही हैं और यह साबित कर रही हैं कि वह अपनी पीढ़ी की सबसे प्रभावशाली नई प्रतिभाओं में से एक हैं। उनकी आने वाली फिल्मों की सूची बेहद प्रभावशाली है, और इसी के साथ वह बॉलीवुड की सबसे आशाजनक युवा सितारों में शामिल हो चुकी हैं।

उनकी फिल्म लाइन-अप में देश के प्रमुख फिल्मकारों के साथ काम करने का मौका शामिल है। शर्वरी जल्द ही आदित्य चोपड़ा की ‘अल्फा’, वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर में नज़र आएंगी, जो उनके दमदार और निडर अवतार को दर्शकों के सामने लाने का वादा करती है। इसके अलावा, वह सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म में भी मुख्य अभिनेत्री होंगी, जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना हैं।

शर्वरी इम्तियाज अली की आने वाली रोमांटिक फिल्म में भी नजर आएंगी, जिसमें वेदांग रैना और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिकाओं में हैं। वह अली अब्बास ज़फर की वाईआरएफ के साथ अगली फिल्म की भी लीड एक्ट्रेस हैं, जिसमें उनकी जोड़ी 'सैयारा' फेम अहान पांडे के साथ बनेगी जो इस समय की सबसे रोमांचक नई ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक मानी जा रही है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श कहते हैं-मैं हमेशा से कहता आया हूं कि शर्वरी एक उभरती हुई स्टार हैं। यह तथ्य कि इतने बड़े निर्देशक उन्हें अपनी फिल्मों की लीड बना रहे हैं, यह साबित करता है कि उनकी ऑनस्क्रीन उपस्थिति कितनी प्रभावशाली है। उनकी फिल्म लाइन-अप विविध और रोमांचक है, और हर प्रोजेक्ट उनके नए पहलू को सामने ला रहा है, जो उनकी रेंज को दिखाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News