Gulmohar Review: तीन पीढ़ियों के इमोशन और जज्बातों को दिखाती है ''गुलमोहर''

Friday, Mar 03, 2023 - 12:39 PM (IST)

फिल्म- गुलमोहर (Gulmohar)
निर्देशक- राहुल वी चित्तेला (Rahul V. Chittela )
स्टारकास्ट- मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee), शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore), सिमरन (Simran) , अमोल पालेकर (Amol Palekar), सूरज शर्मा ( suraj Sharma) ,कावेरी सेठ ( Kaveri Seth)
रेटिंग- 3.5/5
OTT- Disney Plus Hotstar

Gulmohar  Review: परिवार हर बच्चे का पहला स्कूल होता है जहां वह अपने जीवन से जुड़े शुरूआती तौर तरीकों को सीखता हैं। परिवार में ही बच्चा चलना, दौड़ना, बोलना, लोगों के साथ बात करना आदि जैसे कई बुनियादी आदर्शों को सीखता है। वहीं जीवन की इस कड़ी में हम जैसे-जैसे बड़े होते रहते है अपने परिवार से दूर होने लगते हैं। आज के समय के तकनीकी दौर में हम अपने आप में ही इतने मशगूल हो जाते हैं कि परिवार के लिए थोड़ा सा भी समय नहीं निकाल पाते हैं, खासकर शहरों में ये चीजें अधिक देखने को मिलती है। इसी पारिवारिक महत्व और भूमिका को दर्शाने वाली फिल्म 'गुलमोहर' आज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। 

कहानी
फिल्म में तीन पीढ़ियों को एक छत के नीचे दिखाया गया है। कुसुम (शर्मिला टैगोर) घर की मुखिया के किरदार में नजर आ रही हैं। उनके देवर उनपर तंज कसते हैं कि बत्रा परिवार की बहू अपने पोते पोतियों के साथ शराब पीती हैं यह ठीक नहीं हैं। कुसुम का बेटा बहुत आज्ञाकारी है लेकिन अपने बच्चों की पसंद और आदतों ने उन्हें परेशानी में डाल दिया है। बत्रा परिवार के रिश्ते धीरे-धीरे कमजोर हो रहे हैं। परिवार की तीन पीढ़ियां अब एकदूसरे से अलग-अलग होना चाहती हैं। एक रईस परिवार के इकलौते बेटे के रूप में मनोज बाजपेयी ने स्क्रीन पर दमदार अभिनय किया है। फिल्म में उन्हें निराश, बेचैन और सिस्टम से मुकाबला करते हुए दिखाया गया है। परिवार की तीनों पीढ़ियां अपने तरीके से जिंदगी जीना चाहती हैं। कुसुम अब अपनी बाकी की जिंदगी अकेले पुदुचेरी में बिताना चाहती हैं। अपने अकेलेपन को खत्म करने की कोशिश में लगे जतिन गोस्वामी ने भी पर्दे पर कमाल का अभिनय किया है। क्या यह तीनों पीढि़यां एक साथ एक छत के नीचे खुशी-खुशी रह पाएंगी ? क्या उनकी एक दूसरे से शिकायतें खत्म हो पाएंगी? ऐसे सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने पर ही मालूम होंगे।   

एक्टिंग
गुलमोहर में मनोज बाजपेयी ने अपनी शानदार एक्टिंग से चार चांद लगाने का काम किया है। वहीं इस फिल्म के जरिए अपने समय की जानी मानी अदाकार शर्मिला टैगोर ने करीब 12 साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी की है। एक मां के किरदार में शर्मिला ने स्क्रीन पर खास छाप छोड़ी है। सिमरन ने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है। वहीं सूरज की एक्टिंग की बात करें तो उन्होंने भी फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग की है।

डायरेक्शन
राहुल वी चित्तेला ने अपनी पहली ही फिल्म के जरिए दर्शकों को पूरी तरह से इंप्रेस कर लिया है। 'गुलमोहर' के लिए उनकी जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है। फिल्म के कुछ डायलॉग्स आपको अपनी लाइफस्टाइल और परिवार के बारे में सोचनो को मजबूर कर देंगे। बतौर निर्देशक उन्होंने यह अच्छे से डिसाइड किया है कि किस किरदार को स्क्रीन पर कितना समय देना है। एक फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए जितनी तकनीक और विजुअल इफेक्ट्स इस्तेमाल होते हैं,  इस फिल्म में वह सब मौजूद है।

Jyotsna Rawat

Advertising