शांतनु माहेश्वरी, अवनीत कौर स्टारर लव इन वियतनाम 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 04:43 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लव इन वियतनाम, जिसमें शांतनु माहेश्वरी और अवनीत कौर मुख्य भूमिकाओं में हैं और जो हिंदी सिनेमा में भारत-वियतनाम के पहले सहयोग को दर्शाती है, अब अपनी आधिकारिक रिलीज़ डेट के साथ आ गई है। यह दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी, बेस्टसेलर उपन्यास मैडोना इन अ फर कोट से प्रेरित है, जिसे वियतनाम में बड़े पैमाने पर फिल्माया गया है और जो भावनात्मक कहानी कहने के साथ-साथ परिवार के लिए संपूर्ण मनोरंजन का सुंदर मिश्रण पेश करती है। फिल्म में खूबसूरत वियतनामी अभिनेत्री खा न्गान भी नज़र आएंगी, जो इस फिल्म के जरिए अपना बड़ा बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। यह मनमोहक गाथा, जिसमें मधुर संगीत और सपनों सा रोमांस है, 12 सितंबर 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

लव इन वियतनाम एक युवक और एक लड़की की जीवन और दोस्ती की यात्रा को दर्शाती है। क्या उनके बीच प्रेम पनपेगा? फिल्म में दिग्गज और मशहूर कलाकारों का एक बेहतरीन संगम है, जिनमें राज बब्बर, गुलशन ग्रोवर और फरीदा जलाल के साथ-साथ दक्षिण-पूर्व एशिया की मशहूर अदाकारा, वियतनामी अभिनेत्री खा न्गान भी अहम भूमिकाओं में हैं।

लव इन वियतनाम रहत शाह काज़मी द्वारा निर्देशित एक दिल को छू लेने वाली म्यूज़िकल लव स्टोरी है, जिसे ज़ी स्टूडियो प्रस्तुत कर रहा है और ब्लू लोटस पिक्चर्स, इनोवेशन्स इंडिया, रहत काज़मी फिल्म स्टूडियोज़, एंड प्रोडक्शंस, ज़ेबाइश एंटरटेनमेंट, तारीक खान प्रोडक्शंस, मैंगो ट्री एंटरटेनमेंट और सामटेन हिल्स, दालात ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को थियेट्रिकल रिलीज़ के लिए तैयार है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News