शालिनी पांडे, धनुष की डायरेक्टोरियल फिल्म ''इडली कढाई'' में आएंगी नज़र

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 03:28 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नेशनल अवॉर्ड विजेता एक्टर-फिल्ममेकर धनुष ने अपनी बहुप्रतीक्षित डायरेक्टोरियल वेंचर 'इडली कढाई' की शूटिंग पूरी कर ली है और इस फिल्म में उनके साथ नजर आएंगी टैलेंटेड एक्ट्रेस शालिनी पांडे, जिन्होंने साउथ की सुपरहिट फ़िल्म 'अर्जुन रेड्डी' से धमाकेदार डेब्यू किया था और धीरे-धीरे हिंदी और साउथ सिनेमा में अपनी पहचान बना ली। फिल्म में शालिनी, धनुष के अपोज़िट एक अहम किरदार निभा रही हैं, जो कहानी को नई ताजगी और गहराई देगी।

प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “'इडली कढाई' में धनुष और शालिनी की कैमिस्ट्री फ़िल्म की सबसे बड़ी हाइलाइट है क्योंकि स्क्रीन पर दोनों की जोड़ी इतनी नैचुरल है कि उनके बीच के जज़्बात दर्शकों के दिल तक पहुंचेंगे। फिर वो चाहे अपनापन हो, टकराव हो या फिर गहरी खामोशी, एक-दूसरे को वे शानदार तरीके से कॉम्प्लीमेंट करते हैं।”

फिल्म में शालिनी का किरदार काफी भावनात्मक अहमियत रखता है। और अगर ये कहें तो उनके और धनुष के किरदार के रिश्ते पर ही फ़िल्म की कहानी की मज़बूत नींव टिकी है,  जो फिल्म की आत्मा को आकार देता है।

धनुष के कहानी कहने का अंदाज़ और शालिनी की ज़मीन से जुड़ी संवेदनशील अभिनय के कारण ही 'इडली कढाई' रिलीज़ से पहले ही चर्चा का विषय बन चुकी है। सिर्फ यही नहीं फ़िल्म की शूटिंग पूरी होते ही यह साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार हो गई है और फैन्स बेसब्री से इस नई जोड़ी की ऑन-स्क्रीन जादूगरी देखने का इंतजार कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News