शाहरुख खान ने बताया क्यों ‘किंग’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं उनके लिए एस्थेटिक डायरेक्टर

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 02:23 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर फैंस को मिला अब तक का सबसे बड़ा तोहफा, उनकी मच अवेटेड फिल्म किंग का टाइटल रिवील हुआ। इसके साथ एक धमाकेदार वीडियो यूनिट भी रिलीज़ किया गया जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, जिसके तुरंत बाद फिल्म का पोस्टर भी सामने आया, जिसने फैंस के उत्साह को दोगुना कर दिया। फिल्म का वादा है कि यह शाहरुख खान को एक बिल्कुल नए अंदाज़ में दिखाएगी स्टाइलिश, दमदार और बेहद करिश्माई। साथ ही, यह फिल्म पठान (2023) की जबरदस्त सफलता के बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख खान की जोड़ी को फिर से साथ लेकर करेगी।

SRK डे फैन मीट एंड ग्रीट के दौरान, सुपरस्टार शाहरुख खान ने डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ अपनी बदलती बॉन्डिंग पर खुलकर बात की। जब उनसे उनके साथ के सफर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा -मुझे लगता है कि सिद्धार्थ एक बहुत ही ऑर्गेनाइज्ड डायरेक्टर हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। उससे पहले मुझे नहीं पता था कि एक्शन हीरो कैसे निभाया जाता है। मैंने कुछ एक्शन फिल्में की थीं, लेकिन जब कोई डायरेक्टर आपको सीन के दौरान समझाता है और बताता है कि कैसे करना है, तो आपको इतना समझदार होना पड़ता है कि आप उसकी बात पकड़ लें, जैसे कि ‘अगर मुझे एक ऐसा हीरो बनना है जो मास अपील वाला हो, जो मजबूत दिखे...’”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने वैसे किरदार पहले कभी नहीं निभाए, शायद करण अर्जुन में थोड़ा वैसा था। बाज़ीगर ज़्यादा थ्रिलर थी। तो सिद्धार्थ ने जो भी कहा, मैंने उसे अपनाया। और सच कहूं तो, उसी ने मुझे जवान में वो करने में मदद की जो मैंने किया।”

अपनी गहराती दोस्ती और काम के रिश्ते पर बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा,पिछले दो-तीन सालों में जब हम अच्छे दोस्त बन गए हैं, तो सिद्धार्थ समझने लगे हैं कि मैं किस तरह का नया ‘माचो हीरो’ बनाना चाहता हूं। वो बहुत एस्थेटिक डायरेक्टर हैं, बेहद खूबसूरती से चीज़ें दिखाते हैं, लेकिन उन्हें बनावटी नहीं बनाते। सब कुछ बस नेचुरली खूबसूरत लगता है। एक बड़े फिल्ममेकर हैं।”

शाहरुख खान ने मुस्कुराते हुए कहा, मैं उनके साथ काम करके सच में बहुत एंजॉय कर रहा हूं, क्योंकि अब उन्हें ज़्यादा क्रिएटिव आज़ादी दी गई है।

हिंदी सिनेमा में एक्शन कहानियों को नए लेवल पर ले जाने वाले सिद्धार्थ आनंद अब किंग के साथ फिर से सीमाओं को आगे बढ़ा रहे हैं। पठान की ज़बरदस्त सफलता के बाद, यह एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी एक बार फिर धमाकेदार सिनेमाई अनुभव देने जा रही है और इसका सबूत है फिल्म की झलक, जिसने पहले ही फैंस को रोमांचित कर दिया है।

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और लिखी गई किंग को रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स प्रेज़ेंट्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 2026 में रिलीज़ होने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News