33 साल बाद शाहरुख़ ख़ान को मिला पहला राष्ट्रीय पुरस्कार, सोशल मीडिया पर साझा किया भावुक वीडियो

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 10:37 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान को आखिरकार उनके 33 साल लंबे करियर का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल गया है। 2023 में रिलीज़ हुई उनकी सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का सम्मान मिला है। यह फिल्म निर्देशक एटली के निर्देशन में बनी थी और देशभर में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है।

शाहरुख़ ख़ान ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि मिलने के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक भावुक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने सरकार, जूरी और अपने फैन्स का दिल से शुक्रिया अदा किया है।

उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा –  'मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद। निर्णायक मंडल, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय... भारत सरकार को इन सबके लिए धन्यवाद। मुझ पर बरस रहे प्यार से अभिभूत हूं। आज सभी को आधा आलिंगन (Hug)...' यह वीडियो पोस्ट होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया। फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के सितारे उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं।

यह सम्मान न सिर्फ शाहरुख़ के लिए बल्कि उनके उन करोड़ों प्रशंसकों के लिए भी खास है, जो उन्हें बड़े पर्दे पर देखते हुए बड़े हुए हैं। खास बात यह है कि ये अवॉर्ड ऐसे समय आया है जब शाहरुख़ ने 2023 और 2024 में ‘जवान’, ‘डंकी’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों के ज़रिए एक शानदार वापसी की और फिर से सिनेमाघरों में भीड़ जुटाई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News