UAE पर बरकरार रहा 'किंग खान' का जादू, शाहरुख खान को मिला सिनेमा का ग्लोबल आइकन अवॉर्ड
punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2022 - 10:03 AM (IST)

मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘किंग खान’ शाहरुख खान जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं। फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी। शाहरुख ने अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म का टीजर भी लॉन्च किया था। ‘पठान’ के प्रमोशन के बीच शाहरुख खान को संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में एक्सपो सेंटर में शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर (SIBF) 2022 के 41वें संस्करण में भाग लेने पर बीते शुक्रवार को उन्हें ग्लोबल आइकन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नैरेटिव अवार्ड से सम्मानित किया गया।
“All of us, no matter where we live, what colour we are, what religion we follow or what songs we dance to… thrive in a culture of love, peace and compassion.” - #ShahRukhKhan at Sharjah International Book Fair as he receives the award of International Icon of Cinema and Culture pic.twitter.com/YGmmUQ3FwU
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) November 11, 2022
इस कार्यक्रम में शाहरुख खान के फैंस ने बड़ी संख्या में भाग लिया, इवेंट के वीडियो और तस्वीरें अब ऑनलाइन सामने आने लगी हैं। वीडियो में शाहरुख खान को कहते सुना जा सकता है कि, “हम सभी, चाहे कहीं भी रहते हों, हम किसी भी रंग के हों, हम किस धर्म का पालन करते हों या हम किस गाने पर डांस करते हैं… प्रेम, शांति और दया की संस्कृति में फलते-फूलते हैं.” स्टेज पर शाहरुख ने अपने सिग्नेचर स्टाइल में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म का फेमस पोज दिया। एक अन्य वीडियो में वो अपने फिल्म का डायलॉग बोलते हैं, ‘इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है, कि हर जर्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साज़िश की है। कहते हैं कि… अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है।’